जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक स्टेशन की बिजली गुल हो गई। यात्रियों को पहले कुछ समझ नहीं आया, लेकिन काफी देर तक बिजली न आने पर स्टेशन पर हालात बिगड़ने लगे। इस दौरान जबलपुर मुख्य स्टेशन का पूरा विद्युत सिस्टम ध्वस्त हो गया। इस दौरान स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म क्रमांक एक से लेकर 6 प्लेटफार्म तक अंधेरे में रहा है। यहां तक की बिजली बंद होने की वजह से टिकट काउंटर भी बंद हो गया। यह देख यात्रियों ने हंगामा तक दिया। घटना के दो दिन बार भी इसकी जवाबदेही तय नहीं हो सकी है। विभाग अपने इंजीनियर और अधिकारियों को बचाने में जुटा है। अभी तक इस मामले की जांच नहीं हुई है और इधर पूरे स्टेशन की घंटों बिजली बंद होने के बाद कई यात्रियों का लगेज चोरी हो गया तो कई यात्री चलते समय गिर गए।
घटना के बाद विभाग के इंजीनियरों ने भी सुधार कार्य शुरू किया, लेकिन बिजली सिस्टम करीब एक बजे दुरूस्त हो सका था। स्टेशन में लगे इलेक्ट्रिक पैनल में गड़बड़ी आने से पूरे स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म सहित विभागों की विद्युत सप्लाई बंद हो गई थी। इस पैनल पर ही पूरा बिजली का बैकअप भी जुड़ा हुआ है। जब जनरेटर का उपयोग करने का प्रयास किया गया तो वह भी चालू नहीं हो सका । जानरेटर को भी प्रारंभिक रूप से इस पैनल से कनेक्ट किया गया है। देर रात पैनल रिपेरिंग होने पर बिजली सप्लाई चालू हो सकी।