भोपाल जिला पंचायत की मीटिंग आज, हंगामे के आसार:पानी, स्वास्थ्य-सड़क जैसे मुद्दों पर सदस्यों की नाराजगी

Updated on 10-07-2024 11:55 AM

भोपाल जिला पंचायत की साधारण सभा की मीटिंग बुधवार को होगी। इसमें हंगामे के आसार है। पानी, स्वास्थ्य, सड़क जैसे कई मुद्दों पर सदस्यों की नाराजगी है। वे इन मुद्दों को मीटिंग में उठा सकते हैं। विधानसभा-लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली मीटिंग होगी।

जिला पंचायत में बुधवार को दो मीटिंग होगी। पहली मीटिंग दोपहर 12 बजे सामान्य प्रशासन समिति की होगी। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभापति शामिल होंगे। इसमें आय-व्यय, योजनाओं, डीआरडीए प्रशासन योजना के तहत पदस्थ अमले को पदोन्नति एवं समयमान प्रदाय की मंजूरी दी जाएगी। दोपहर 1 बजे से साधारण सभा की बैठक आयोजित होगी।

साधारण सभा में इन मुद्दों पर मंथन

साधारण सभा की बैठक में विभागों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पिछली बैठक की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचई, उद्यानिकी, कृषि, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री सड़क योजना, पीडब्ल्यूडी, आदिम जाति कल्याण, वन, महिला एवं बाल विकास, मत्योद्योग, पशु चिकित्सा सेवाएं, पंजीयन सहकारी सेवाएं, उप पंजीयक सहकारी समिति, खेल समेत जिपं के अंतर्गत मनरेगा, जल जीवन मिशन, स्वच्छता मिशन, मध्याह्न भोजन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जलगंगा अभियान, पौधारोपण अभियान (एक पेड़ मां के नाम), 15वां वित्त आयोग अंतर्गत वर्ष 2024-24 की कार्ययोजना समेत अन्य विषयों पर चर्चा होगी।

इसलिए जरूरी है मीटिंग

जानकारी के अनुसार, मीटिंग ही एक ऐसा प्लेटफार्म होता है, जब सभी विभागों के अफसरों से जिपं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य रूबरू होते हैं। पिछली बैठकों में तो उपाध्यक्ष और सदस्यों की अधिकारियों पर भड़ास भी निकली थी।

इसके बाद कामों में थोड़ी तेजी आई, लेकिन मीटिंग नहीं होने से गांव के विकास से जुड़े काम अटक गए। सदस्यों का कहना है कि मीटिंग नहीं होने से वे गांव से जुड़े पानी, सड़क, नाला-नाली निर्माण, बिजली कनेक्शन समेत जनता से जुड़े अन्य विषय नहीं उठा पा रहे थे। इसलिए बुधवार को होने वाली मीटिंग में कई मुद्दे उठाएंगे।

दो महीने में होनी चाहिए मीटिंग

पिछली मीटिंग को एक साल से भी अधिक समय हो गया है। नियमानुसार मीटिंग हर दो महीने में होनी चाहिए।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 July 2024
राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने आज एमपी हाउसिंग बोर्ड की समीक्षा बैठक ली। भोपाल स्थित मुख्यालय पर्यावास भवन में आयोजित बैठक में मंत्री महोदया ने विभाग की पूरी कार्यप्रणाली के…
 10 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रसन्नता का विषय है कि केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह आगामी 14 जुलाई को प्रदेश के सभी 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज…
 10 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध-घुमन्तु जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावास, आश्रम और सामुदायिक कल्याण…
 10 July 2024
भोपाल के बावडियाकलां में मंगलवार रात 10 बजे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया। बताया जा रहा है कि बजरंग दल कार्यकर्ता के साथ पुलिस चेकिंग के दौरान…
 10 July 2024
खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने अपनी घुड़सवारी अकादमी के 4 उम्रदराज घोड़े मंगलवार को नीलाम कर दिए। आलिया नाम की घोड़ी सर्वाधिक 60 हजार रुपए में बिकी। घोड़े डीप…
 10 July 2024
भोपाल जिला पंचायत की साधारण सभा की मीटिंग बुधवार को होगी। इसमें हंगामे के आसार है। पानी, स्वास्थ्य, सड़क जैसे कई मुद्दों पर सदस्यों की नाराजगी है। वे इन मुद्दों…
 10 July 2024
शादी के सीजन में मावा की खपत को पूरा करने 40 क्विंटल मावा मंगलवार-बुधवार की रात ट्रेन से भोपाल लाया गया। इसमें से 12 क्विंटल मावा को खाद्य सुरक्षा एवं…
 10 July 2024
भोपाल। इंटरनेट मीडिया पर खुद का परिचय फौजी के रूप में देते हुए शातिर जालसाज ने अपनी बाइक बेचने के नाम पर एक युवक से 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर…
 10 July 2024
 भोपाल। विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक बुधवार को होने जा रही है। सुबह 11 बजे मंत्रालय में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में…
Advt.