खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने अपनी घुड़सवारी अकादमी के 4 उम्रदराज घोड़े मंगलवार को नीलाम कर दिए। आलिया नाम की घोड़ी सर्वाधिक 60 हजार रुपए में बिकी। घोड़े डीप ब्लू स्काई 33 हजार, चार्ली 20300 और मास्टर 20100 में नीलाम हुए। इस नीलामी के बाद अकादमी में 27 घोड़े बचे हैं।
बिशनखेड़ी स्थित अकादमी में मंगलवार शाम को नीलामी की प्रकिया पूरी की गई। कैप्टन भागीरथ टेक्निकल कॉर्डिनेटर अकादमी एवं सहायक संचालक संजीव गुप्ता और वेटनरी डॉक्टर कैएस तोमर की उपस्थिति में घोड़े नीलाम किए गए। बता दें, नीलाम हुए सभी घोड़े चार से पांच साल की उम्र में अकादमी आए थे।
नीलामी की पहली बोली 20 हजार रुपए से शुरू हुई, जो विभाग ने पूर्व में तय की थी। विशेषज्ञों के अनुसार शो चार्ली और डीप ब्लू स्काई जैसे जंपिंग और क्रॉस कंट्री जंपिंग के चैंपियन है। इस तरह के खेल में स्पोर्ट्स के लिए घोड़े की आदर्श आयु बीस वर्ष मानी जाती है। इसके बाद घोड़े इन खेलों के लायक नहीं रहते। इसके बाद इन्हें रिटायर्ड कर दिया जाता है।
यहां मौजूद सभी घोड़े 16 से 18 वर्ष की आयु के हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि घोड़े की औसत आयु 20 साल होती है और एक अच्छे घोड़े का स्पोर्ट्स कॅरियर 10 साल का होता है। उम्र पार करने के बाद घोड़े जंपिंग, ड्रेसाज या टेंट पेगिंग जैसे खेल के लायक नहीं बचते। सिर्फ राइडिंग ही हो पाती है।
इसलिए होती है नीलामी
अकादमी से कैप्टन भागीरथ जो कि टेक्निकल कॉर्डिनेटर हैं, उन्होंने बताया कि आज यहां तीन घोड़े और एक घोड़ी को दिया जा रहा है, हमारी अकादमी एक्सीलेंस अकादमी है, इसलिए यहां घोड़े इवेंट के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
यह घोड़े बहुत समय तक जंपिंग करते हैं, कई तरह के कॉम्पिटिशन में भाग लेते हैं, ऐसे में एक समय ऐसा होता है कि इनकी परफॉर्मेंस डाउन हो जाती है। इस सिचुएशन में हम इन्हें अच्छे घरों में देते हैं, जिससे की वह वहां स्वस्थ्य रह सकें। ऐसे में यहां नए घोड़े आते हैं।
अब आलिया के साथ बच्चे करेंगे राइडिंग
आलिया की पहली बोली 30 हजार से लगाई गई, इसको खरीदने के लिए भोपाल के कामरान बैग और सीहोर के बनवारी लाल खरीदना चाहते थे। कामरान ने सबसे ज्यादा 60 हजार बोली लगाकर इसे खरीद लिया।
कामरान ने कहा कि यह मेरा बहुत पुराना शौक है। मेरे दोस्तों के पास कई सारे घोड़े हैं। मैं वॉटर सप्लाई का काम करता हूं। मैने यह पहला घोड़ा खरीदा है। इसका नाम पंसद है और साथ ही अब यह हमारे घर के बच्चों के लिए खास होगी। इससे वह बेसिंग राइडिंग सीखेंगे। वहीं सच कहूं तो इसका नाम सुनकर ही मैंने तय कर लिया था कि इसको मैं ही खरीदूंगा।
अब राइडिंग करेगा डीप ब्लू
इस नीलामी में सीहोर से आए बनवारी लाल कहते हैं कि हमारे पास पहले से कई घोड़े हैं। हम इससे बेसिक राइडिंग और जंपिंग करेंगे, इसकी हम इनका बहुत ख्याल रखेंगे। हमारे पास चार अन्य घोड़े भी हैं। यह उन्हीं के साथ खेत वाले फॉर्म हाउस में रहेगा। मुझे आलिया भी बहुत पसंद थी। उसको किसी और ने खरीद लिया है। इसलिए मैंने डीप ब्लू लिया।