भोपाल। इंटरनेट मीडिया पर खुद का परिचय फौजी के रूप में देते हुए शातिर जालसाज ने अपनी बाइक बेचने के नाम पर एक युवक से 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। लगभग 10 माह पहले हुई इस वारदात में टीटी नगर पुलिस ने जांच के बाद अब अज्ञात आरोपित के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है।
टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक प्रियदर्शिनी नगर निवासी विनय साहू निजी काम करते हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि सितंबर 2023 में उसे अपनी फर्म के काम के लिए दो पुरानी बाइक खरीदना थी। फेसबुक पर सर्च करने पर उसे एक बाइक बेचने का विज्ञापन दिखा।
ऐसे फंसाया जाल में
विज्ञापन में एक मोबाइल नंबर भी लिखा था। उस नंबर पर बात करने पर फोन उठाने वाले ने अपना परिचय राजकुमार गुप्ता के रूप में लिया। साथ ही उसने बोला की वह सेना में पदस्थ है। ट्रांसफर हो जाने के कारण वह अपनी बाइक बेचना चाह रहा है।
बातचीत के दौरान बाइक 14 हजार रुपये में बेचना तय हो गया था। उसके बाद राजकुमार ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले एक हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से ले लिए। उसके बाद अलग-अलग बहाने बताते हुए उसने विनय से अपने खाते में 49,998 रुपये ट्रांसफर करा लिए। उसके बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। तब जाकर विनय को ठगी का एहसास हुआ।
साइबर सेल में की थी शिकायत
विनय ने घटना की शिकायत साइबर सेल में की थी। साइबर पुलिस ने जांच के बाद मामले का प्रतिवेदन टीटी नगर थाने को भेज दिया था। उस आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कर लिया है। जिस मोबाइल नंबर पर विनय साहू ने बातचीत की थी। उसके धारक का पता चित्रकूट जिला बताया जा रहा है।