भोपाल के बावडियाकलां में मंगलवार रात 10 बजे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया। बताया जा रहा है कि बजरंग दल कार्यकर्ता के साथ पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया। इसके विरोध में बजरंगदल ने दाना पानी के पुल के पास चक्का जाम कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील सुदेले ने बताया कि घटना रात करीब 9 बजे की है। जब एक बजरंग दल के कार्यकर्ता नरेंद्र यादव से पुलिसकर्मी ने चेकिंग के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ता रोड पर ही पुलिस के खिलाफ धरना देने बैठ गए। हालांकि पुलिसकर्मी ने कार्यकर्ताओं से माफी मांग ली है। दूसरी तरफ पुलिस ने बताया कि विवाद खत्म हो चुका है।
सुशील कहते हैं कि नरेंद्र शाहपुरा इलाके में अपनी टू व्हीलर से कहीं जा रहे थे। इस बीच, किसी कार से उनकी टू व्हीलर टकरा गई फिर कार वाले और नरेंद्र का समझौता हो गया। इस बीच पुलिसकर्मी आशीष श्रीवास्तव जो कि डायल 100 पर थे, वह पहुंच गए। नरेंद्र यादव और आशीष का विवाद हो गया, जिसमें नरेंद्र यादव से आशीष श्रीवास्तव ने अभद्र व्यवहार किया। हालांकि बाद में मामला शांत गया।