भोपाल। शहर में अवैध रिफलिंग का कारोबार रिहयाशी क्षेत्रों में धड़ल्ले से किया जा रहा है।जिससे रहवासियों की जान पर खतरा बना रहता है। टीटीनगर के स्मार्ट सिटी क्षेत्र में स्थित शासकीय खंडहर आवासों में मंगलवार को एक बार फिर राजस्व और खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रिफलिंग सेंटर पकड़ा है। जहां से लगभग 20 घरेलू सिलेंडर और एक कार जब्त की गई है। बता दें कि इसी जगह पर तीन महीने पहले भी खाद्य विभाग की टीम ने अवैध रिफलिंग सेंटर पकड़कर कार्रवाई की थी।
जानकारी के अनुसार खाद्य एव राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि माता मंदिर स्थित प्लेटिनम प्लाजा पानी की टंकी के पास खंडहर शासकीय आवासों में अवैध रिफलिंग सेंटर संचालित किया जा रहा है।जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से 10 भरे, एक आंशिक भरा और नौ खाली घरेलू सिलेेंडर, दो गैस अंतरण मशीन, एक इलेक्ट्रानिक तौल कांटा और एक कार जब्त की है।टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि अवैध गैस रिफलिंग का संचालन मोहम्मद अंसार और उसके कर्मचारी संजय यादव एवं विकास यादव के द्वारा किया जा रहा था।इनके खिलाफ टीम द्वारा प्रकरण बनाकर कलेक्टर न्यायालय में आगामी कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
12 अक्टूबर को किए थे 95 सिलेंडर जब्त
स्मार्ट सिटी क्षेत्र से 12 अक्टूबर 2023 को भी टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध गैस रीफिलिंग सेंटर से चार लोडिंग आटो, एक मारूति वैन, एक बोलेरो पिकअप, कुल 95 गैस सिलेंडर, तीन इलेक्ट्रानिक तौल कांटे और तीन इलेक्ट्रानिक गैस अंतरण मशीन जब्त की थी। टीम ने आरोपित आदर्श त्रिवेदी एवं अंसार को पकड़ा था। इसमें भी प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया था।
खंडहर में अवैध सेंटर, नजरअंदाज कर रहे जिम्मेदार
- खंडहर में संचालित अवैध रिफिलिंग स्टेशन संचालकों पर पूर्व में कार्रवाई हो चुकी है। इससे स्पष्ट है कि पुलिस, प्रशासन के जिम्मेदारों को इसकी जानकारी रहती है। इसके बावजूद सख्त कार्रवाई नहीं करते हैं। यही वजह है कि वे जेल से छूटते ही अवैध धंधा फिर शुरू कर देता है।
- अवैध रीफिलिंग के लिए संचालक को किन-किन गैस एजेंसी से सिलेंडर उपलब्ध कराए जाते हैं। पूर्व से लेकर अब तक यह पता लगाने का प्रयास भी जिम्मेदारों ने नहीं किया है।
- 10 हजार आबादी के बीच संचालित हो रहे स्टेशन कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन न तो स्थानीय पुलिस इस पर ध्यान देती है और न ही खाद्य अमला जिम्मेदारी निभाता है।
इनका कहना है
खंडहर शासकीय आवासों से पूर्व में भी अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पकड़ा चुका है। आराेपितों ने फिर से अवैध सेंटर शुरू कर दिया था, जिससे पुन: कार्रवाई करते हुए सिलेेंडर सहित अन्य सामान जब्त किया है।आगे से यह संचालित न हो इसके लिए एसडीएम टीटीनगर को कहा गया है।
- मीना मालाकार, जिला आपूर्ति नियंत्रक