दो सगी बहनों समेत लापता हुई चार बच्चियां, ट्रेन में बैठकर पहुंच गईं इटारसी

Updated on 09-12-2023 12:37 PM
भोपाल। बागसेवनिया इलाके में रहने वाली 6 से 14 साल की चार बच्चियां गुरुवार की शाम को एक साथ लापता हो गई थीं। आसपास तलाश करने के बाद भी जब भी जब बच्चियों का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने पहुंचकर उनके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर छानबीन के साथ ही जीआरपी और आरपीएफ को बच्चियों के लापता होने की सूचना दी। रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद शुक्रवार को चारों बच्चियों को इटारसी जंक्शन से जीआरपी द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया। चारों में सबसे बड़ी बच्ची इसके पहले भी घर से गायब हो चुकी है, जिसे पिछले महीने दिल्ली से बरामद किया गया था। उसी के बहकावे में आकर बाकी तीनों बच्चियां उसके साथ चली गई थी।

यह है घटनाक्रम

मिसरोद एसीपी रजनीश कश्यप कौल ने बताया कि बागसेवनिया में रहने वाली चार बच्चियां गुरुवार दोपहर बाद अपने-अपने घरों से गायब हो गई थी। इनमें 6 और 10 साल की दो बच्चियां सगी बहनें हैं। देर रात बच्चियों के स्वजनों ने थाने पहुंचकर सूचना दी। पुलिस ने चारों की गुमशुदगी के साथ ही उनके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर अलग-अलग टीमों को बच्चियों की तलाश में लगाया गया। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यम पर जानकारी बहुप्रसारित करने के साथ ही आल इंडिया जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी गई। इसी बीच चारों बच्चियों को इटारसी जंक्शन पर जीटी एक्सप्रेस से सकुशल उतार लिया गया।

पहले भी घर से भाग चुकी है सबसे बड़ी बच्ची

एसीपी ने बताया कि सबसे बड़ी 14 साल की बच्ची के माता-पिता नहीं हैं। वह अपनी बुजुर्ग दादी के पास रहती है। अक्टूबर महीने में बच्ची घर से बगैर बताए गायब हो गई थी, जिसे करीब एक महीने बाद दिल्ली से बरामद किया गया था। इधर सगी बहनें गुरुवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची। उन्हें डर था कि परिजन स्कूल नहीं जाने पर उन्हें फटकार लगाएंगे, इसलिए वह मोहल्ले में घूम रही थीं। इसी बीच बड़ी बच्ची से मुलाकात हुई तो उसने बोला कि अपनी बुआ के यहां चलते हैं। इसके साथ ही बारह साल की एक बच्ची भी उनके साथ हो गई।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 July 2024
राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने आज एमपी हाउसिंग बोर्ड की समीक्षा बैठक ली। भोपाल स्थित मुख्यालय पर्यावास भवन में आयोजित बैठक में मंत्री महोदया ने विभाग की पूरी कार्यप्रणाली के…
 10 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रसन्नता का विषय है कि केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह आगामी 14 जुलाई को प्रदेश के सभी 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज…
 10 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध-घुमन्तु जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावास, आश्रम और सामुदायिक कल्याण…
 10 July 2024
भोपाल के बावडियाकलां में मंगलवार रात 10 बजे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया। बताया जा रहा है कि बजरंग दल कार्यकर्ता के साथ पुलिस चेकिंग के दौरान…
 10 July 2024
खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने अपनी घुड़सवारी अकादमी के 4 उम्रदराज घोड़े मंगलवार को नीलाम कर दिए। आलिया नाम की घोड़ी सर्वाधिक 60 हजार रुपए में बिकी। घोड़े डीप…
 10 July 2024
भोपाल जिला पंचायत की साधारण सभा की मीटिंग बुधवार को होगी। इसमें हंगामे के आसार है। पानी, स्वास्थ्य, सड़क जैसे कई मुद्दों पर सदस्यों की नाराजगी है। वे इन मुद्दों…
 10 July 2024
शादी के सीजन में मावा की खपत को पूरा करने 40 क्विंटल मावा मंगलवार-बुधवार की रात ट्रेन से भोपाल लाया गया। इसमें से 12 क्विंटल मावा को खाद्य सुरक्षा एवं…
 10 July 2024
भोपाल। इंटरनेट मीडिया पर खुद का परिचय फौजी के रूप में देते हुए शातिर जालसाज ने अपनी बाइक बेचने के नाम पर एक युवक से 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर…
 10 July 2024
 भोपाल। विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक बुधवार को होने जा रही है। सुबह 11 बजे मंत्रालय में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में…
Advt.