अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन बीती रात मुंबई के पॉश रेस्ट्रॉन्ट और नाइट क्लब 'अकीना' के बाहर नजर आईं। नीसा अपने दोस्तों के साथ यहां पहुंची थीं। जब वो वहां से बाहर निकल रही थीं तो वहां काफी सारे पपराजी भी इकट्ठे हो गए थे। नीसा हाई हील में थीं और कार में बैठते समय उनका एंकल ट्विस्ट हो गया।
Nysa Devgn almost got her ankle twisted: नीसा का ये वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नीसा रेस्ट्रॉन्ट से निकलकर अपनी कार की तरफ बढ़ती दिखाी दे रही हैं। जैसे ही वह कार के पास पहुंचती हैं उनका पैर ट्विस्ट हो जाता है। नीसा के पीछे उनकी फ्रेंड उन्हें झट से संभाल लेती हैं। हालांकि, नीसा के इस वीडियो को देखकर एक बार फिर से लोग अलग-अलग बातें बनाते दिख रहे हैं।
कई लोगों ने किया है एक ही सवाल- ये हमेशा ड्रंक क्यों लगती हैं?
काफी लोगों को लग रहा है कि नीसा देवगन नशे में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा- ये हमेशा ड्रंक क्यों नजर आती हैं? एक अन्य यूजर ने कहा- नीसा नहीं नशा है ये। एक और ने कहा- शराब पीकर धुत्त है।
अजय देवगन की बेटी नीसा के डेब्यू का इंतजार
बता दें कि जहां सुहाना खान से लेकर खुशी कपूर जैसी स्टार कि़ड्स ने फिल्मों में एंट्री कर ली है, वहीं अजय देवगन की बेटी नीसा के डेब्यू का इंतजार है। ईटाइम्स से बातचीत में अजय देवगन ने कहा भी था, 'मेरी बेटी ने अब तक एक्टिंग में आने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर नहीं की है। सबकुछ अभी हाइपोथेटिकल है।' नीसा ज्यादातर मुंबई में पाई जाती हैं
बता दें कि नीसा ने सिंगापुर के United College of Southeast Asia से पढ़ाई की और इसके बाद स्विट्जरलैंड के Glion Institute of Higher Education से इंटरनैशनल हॉस्पिटैलिटी का कोर्स कर रही हैं। हालांकि, नीसा ज्यादातर मुंबई में पाई जाती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ पार्टी वाली तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं।