13वें दिन देश में 10 करोड़ भी नहीं कमा सकी Kalki 2898 AD, आगे और मुश्किल है 1000 करोड़ की राह
Updated on
10-07-2024 02:17 PM
प्रभास और अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2898 एडी' की आंधी बीते दो दिनों से धीमी पड़ गई है। 11 दिनों तक तगड़ी कमाई करने वाली यह फिल्म मंगलवार को 13वें दिन देश में 10 करोड़ रुपये का कारोबार भी नहीं कर सकी। इससे पहले सोमवार को भी फिल्म के बिजनस में -76.55% की कमी आई थी। हालांकि, 'कल्कि 2898 एडी' ने 13 दिनों में हिंदी में 2024 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, लेकिन वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के इसके सपने को झटका जरूर लगा है। खासकर तब, जब आगे अब हर हफ्ते कोई ना कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है।