जान जोखिम में डाल चीत्कार के बीच हजारों के लिए मसीहा बने! यूं ही सबके फेवरेट नहीं हैं 'क्रॉकरोज़'
Updated on
10-07-2024 02:13 PM
WoW Wednesday में जानिए पहाड़ के बेटे राघव जुयाल की दरियादिली की कहानी। पांच साल पहले जब लोग जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे, और हर तरफ कोहराम मचा था, तब राघव जुयाल उनकी मदद को दौड़ पड़े थे। राघव जुयाल ने उत्तराखंड में जरूरतमंदों की खूब मदद की थी और ऑक्सिजन सिलेंडर तक बांटे थे। कोरोना की चपेट में आने की परवाह किए बिना राघव जुयाल चेहरे पर मास्क लगाकर लोगों की मदद करने निकल पड़े थे।