'खिचड़ी' एक्टर जेडी मजीठिया ने एक शख्स के कारण गंवा दिए सारे पैसे और डूब गई थी कंपनी, बताया क्या हुआ था
Updated on
10-07-2024 02:20 PM
मशहूर टीवी स्टार और प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। कॉमेडी शो 'खिचड़ी' से नाम कमाने वाले जेडी मजीठिया ने कई टीवी शोज प्रोड्यूस भी किए। 'खिचड़ी' में उन्हें काफी पसंद किया गया था। हालांकि, एक समय था जब जेडी मजीठिया कंगाल होने की कगार पर पहुंच गए थे। उन्होंने सारे पैसे गंवा दिए थे और काफी कर्ज चढ़ गया था। यह साल 2013 की बात है।