कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स CAIT के महासचिव प्रवीन खेडलवाल का कहना है कि इस बार भी शादियों में जम कर खरीदारी हो रही है। संगठन ने उम्मीद जताई है कि इस बार भी शादी के सीजन में प्रोडक्ट और सर्विसेज दोनों को मिलाकर करीब 4.74 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है।
कैट का अनुमान है कि शादी के इस सीजन के दौरान देश भर में करीब 38 लाख शादियां होंगी। इनमें 4.74 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो जाएगा। पिछले साल इसी अवधि के दौरान लगभग 32 लाख शादियां हुईं थी और उसमें करीब 3.75 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।
इस समय शादी का सीजन देवोत्थान एकादशी यानी आज से शुरू हो गया है। अगले महीने 15 तारीख तक शादियों का सीजन चलता रहेगा। इसी महीने 23, 24, 27, 28 और 29 तारीख को शादियों का साया है। अगले दिसंबर महीने में 3, 4, 7, 8, 9 और 15 तारीख शादी के लिए शुभ है।
कैट का दावा है कि शादियों के इस सीजन के दौरान सिर्फ दिल्ली और एनसीआर में ही चार लाख से ज्यादा शादियां होनी है। इनमें से अधिकतर शादी दिल्ली में ही होगी। इन शादियों के लिए अधिकतर खरीदारी भी दिल्ली में ही होगी। इन शादयों में लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है।