110 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद OpenAI में सैम ऑल्टमैन की वापसी की पूरी इनसाइड स्टोरी

Updated on 23-11-2023 03:17 PM
नई दिल्ली: Open AI इन दिनों चर्चा में, चर्चा बार-बार सीईओ बदलने की हो रही है। 110 घंटे के भीतर ओपन एआई के तीन सीईओ बदल गए। पहले आनन-फानन में सैम ऑल्टमैन को सीईओ के पद के बर्खास्त कर दिया गया, फिर अचानक कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर भारतीय मूल की मीरा मुराती को ओपनएआई की जिम्मेदारी सौंपी दी गई। इसके चंद घंटों के बाद मीरा की जगह एम्मेट शियर को अंतरिम सीईओ बना दिया गया। करीब पांच दिनों तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद कंपनी में फिर से सैम ऑल्टमैन की वापसी हो गई है। सैम की वापसी में कंपनी के कर्मचारियों को बड़ा रोल रहा। कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफे की धमकी दे डाली। बोर्ड को कर्मचारियों के फैसले के सामने झुकना पड़ा। 110 घंटों तक चले सस्पेंस के बाद सैम ऑल्टमैन की कंपनी में फिर से वापसी हो गई।

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन कंपनी से OUT

18 नवंबर को ओपनएआई के को फाउंडर सैम ऑल्टमैन को कंपनी के बोर्ड ने वीडियो कॉल के जरिए इंफॉर्म करते हुए उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। सैम के साथ-साथ कंपनी के को फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी कंपनी से इस्तीफा दे दिया। बोर्ड ने कहा कि उन्हें ऑल्टमन की काबिलियत पर भरोसा नहीं है। सैम ऑल्टमैन को बाहर निकालने के बाद कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती को अंतरिम सीईओ बनाया गया। ऑल्टमैन ने एक्स ( पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट लिखते हुए अपने इस्तीफे की जानकारी दी। वहीं ब्रॉकमैन ने भी एक्स पर लिखा कि उन्हें और ऑल्टमैन को अलग-अलग वीडियो कॉल पर निकाले जाने की जानकारी दी गई है।

24 घंटे बाद बदलने लगा सीन

24 घंटे बाद 19 नवंबर को ओपनएआई के कर्मचारियों और निवेशकों का दबाव कंपनी पर पड़ने लगा। बोर्ड ने इस दबाव में आकर ऑल्टमैन को कंपनी के सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर बुलाया। सैम ने 20 नवंबर को OpenAI गेस्ट बैज पहने हुए अपनी फोटो पोस्ट की। 48 घंटे बाद ओपन एआई में फिर से भूचाल आया जब मीरा मुराति की जगह एम्मेट शियर को अंतरिम सीईओ बनाया गया। वहीं माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने सैम ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन को माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करने का ऑफर दे दिया। नडेला ने लिखा कि ऑल्टमैन कंपनी के साथ मिलकर नई एडवांस एआई रिसर्च टीम को लीड करेंगे।


कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफे की दी धमकी

20 नवंबर को शाम 7 बजे एक लेटर सामने आया, जिसमें कंपनी के एम्प्लॉइज ने सामूहिक इस्तीफे की धमकी दे दी। 700 में से 505 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी। कर्मचारियों ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से पद छोड़ने को कहा। इस लिस्ट में मीरा मुराती का नाम भी शामिल था। 22 नवंबर को पूरी कहानी में फिर से बड़ा ट्विस्ट आया। ओपनएआई की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया कि सैम ऑल्टमैन की वापसी हो रही है। कर्मचारियों और निवेशकों के दबाव में कंपनी को अपना फैसला बदलना पड़ा।

क्यों हुई सैम ऑल्टमैन वापसी

सैम ऑल्टमैन को निकाले जाने के बाद से कंपनी के इन्वेस्टर्स और कर्मचारियों का दबाव बढ़ रहा था। इन्वेस्टर्स लगातार सैम की वापसी की मांग कर रहे थे। वहीं, कंपनी के कर्मचारियों ने भी कंपनी में सैम को निकाले जाने पर बगावत कर दिया। कर्मचारियों ने बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी, कई कर्मचारियों ने तो इस्तीफा तक दे दिया। जिसके बाद OpenAI को अपना फैसला बदलना पड़ा और 110 घंटे के सस्पेंस के बाद सैम ऑल्टमैन की वापसी हो गई।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 July 2024
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी लौटी। बीएसई सेंसेक्स 391 अंक उछलकर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। ऑटो और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा विदेशी…
 10 July 2024
शंकरगढ़ के अमित सिंह की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई इलाहाबाद में नैनी स्थित केंद्रीय विद्यालय से हुई है। 12वीं पास करने के बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड ऑफ दि ईस्ट (Oxford of the East)…
 10 July 2024
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए पुरानी पेंशन स्कीम तो बहाल नहीं होगी लेकिन नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में शामिल कर्मचारियों को उनकी लास्ट…
 10 July 2024
नई दिल्ली: पीएम मोदी का डिजिटल इंडिया (Digital India) का सपना साकार होता दिख रहा है। तभी तो आज की तारीख में देश के छोटे शहरों के लोग खरीदारी करते…
 10 July 2024
नई दिल्ली: भारी कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) ने दिल्ली हाई कोर्ट के 6 मार्च के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से…
 10 July 2024
नई दिल्ली: देश के दो सबसे बड़े रईसों मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) के बीच पहली बार प्रत्यक्ष रूप से कोई डील हुई है। अंबानी की कंपनी…
 10 July 2024
नई दिल्ली: सरकारी टेलिकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम (MTNL) अब कुछ दिन की मेहमान रह गई है। सरकार 30,000 करोड़ रुपये के ऋण पुनर्गठन को अंतिम रूप देने के करीब है।…
 10 July 2024
नोएडा: ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) बन रहा है। अगले साल यह चालू हो जाएगा। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बगल में ही फिल्म सिटी (Film…
 10 July 2024
नई दिल्ली: रूस हमारा सबसे बड़ा ऑयल सप्लायर है। भारतीय कंपनियां कच्चे तेल और दूसरे वस्तुओं की खरीद का भुगतान दिरहम या रुपये में करती हैं। रूस के बैंक इसे लोकल…
Advt.