सनी देओल की 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस बीच 'तारा सिंह' जमकर से ऑडियंस से भी रूबरू हो रहे हैं। हाल में ही 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा और सनी देओल ने इसकी सक्सेस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जहां उन्होंने एक बार फिर फिल्म, करियरर और सफलता को लेकर खूब सारी बातें की। इस बीच सनी देओल ने कॉपी पेस्ट के आरोप लगाने वालों को भी करारा जवाब दिया। उनके चेहरे पर ताव आ गया और उन्होंने सटीक जवाब दिया।
Sunny Deol ने हॉलीवुड को कोसते हुए कहा, 'वो लोग हमारा टैलेंट लूटकर ले गए, उसे और फाइन किया। हम उनकी नकल कर रहे हैं, हमारे पास खुद का अपना बहुत टेलेंट हैं। लोग उनकी फिल्मों के सीन कॉपी करते हैं, मुझे भी कहा जाता है ये सीन वहां से उठा लें, मैंने हमेशा अपनी फिल्मों में ओरिजनल अपने सीन रखें। मेरा मानना है कि हमारे पास कला की कमी नहीं है तो क्यों हम किसी को कॉपी नहीं किया। कॉपी करने वालों को अक्ल नहीं है है। हमारी आज की नई जनरेशन भारत को समझना जानना चाहती है। आज मैं आपसे वादा करता हूं। मैं ऐसी ही बेहतरीन फिल्में बनाऊंगा।' गदर 2 बनाने पर फैंस ने दिया था जोर
सनी देओल ने बताया कि वह शुरुआत में 'Gadar 2' को लेकर ज्यादा बात नहीं करते थे। वह नहीं चाहते थे कि इसका स्वाद खराब हो जाए। वहीं, अनिल शर्मा ने बताया कि लगातार ऑडियंस उनसे 'गदर 2' बनाने के लिए कह रही थी। करीब 50-100 कहानियां भी उनके पास आई। फिर आखिरकार उन्हें ये कहानी पसंद आई और अब दर्शक भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
सनी देओल ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
सनी देओल ने हिंदी सिनेमा की तारीफ करते हुए जमकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। उन्होंने कहा कि कभी भी शर्माओ नहीं कि तुम कौन हो। खुद पर कॉन्फिडेंस रखो। उन्होंने खुशी जताई कि उन्हें इंडिया का टॉम क्रूज कहा जा रहा है।
पिता धर्मेंद्र की तारीफ में क्या बोले सनी देओल
सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज के समय ऐसा कोई एक्टर नहीं है जिनकी हर जॉनर की फिल्म हिट हुई हो। न ही उस जमाने में कोई था। सिर्फ उनके पिता हैं जिन्होंने दमदार काम किया। जनता ने उन्हें प्यार दिया और अब तारा सिंह को भी दर्शकों ने प्यार दिया है। जनता ही हमारी ताकत है।