SBFC Finance और Infosys सहित कई शेयरों में तेजी के संकेत, मुनाफा कमाने का है अच्छा मौका

Updated on 17-08-2023 02:25 PM
नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार (Share Market) बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.21 फीसदी या 137 अंक बढ़कर 65,539 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.16 फीसदी या 30 अंक बढ़कर 19,465 पर बंद हुआ था आज गुरुवार को SBFC Finance, GRSE और Cochin Shipyard के शेयर में अच्छी खरीदारी देखने को मिल सकती है। वहीं, Ujjivan SFB, BSE और Jubilant Foodworks के शेयर में मंदी के संकेत हैं। आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।

इन शेयरों में दिख रही तेजी


मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Cochin Shipyard, Garden Reach Shipbuilders, Dhanalakshmi Bank और Infosys पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन शेयरों में मंदी का संकेत


एमएसीडी (MACD) ने Ujjivan SFB, BSE, Jubilant Foodworks, Castrol India और Shriram Properties शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी


जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें SBFC Finance, GRSE, Cochin Shipyard, Mishra Dhatu Nigam और PTC Industries शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव


जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Easy Trip Planners, Vedanta, UPL, Vishal Fabrics और BKM Industries शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 July 2024
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी लौटी। बीएसई सेंसेक्स 391 अंक उछलकर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। ऑटो और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा विदेशी…
 10 July 2024
शंकरगढ़ के अमित सिंह की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई इलाहाबाद में नैनी स्थित केंद्रीय विद्यालय से हुई है। 12वीं पास करने के बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड ऑफ दि ईस्ट (Oxford of the East)…
 10 July 2024
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए पुरानी पेंशन स्कीम तो बहाल नहीं होगी लेकिन नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में शामिल कर्मचारियों को उनकी लास्ट…
 10 July 2024
नई दिल्ली: पीएम मोदी का डिजिटल इंडिया (Digital India) का सपना साकार होता दिख रहा है। तभी तो आज की तारीख में देश के छोटे शहरों के लोग खरीदारी करते…
 10 July 2024
नई दिल्ली: भारी कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) ने दिल्ली हाई कोर्ट के 6 मार्च के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से…
 10 July 2024
नई दिल्ली: देश के दो सबसे बड़े रईसों मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) के बीच पहली बार प्रत्यक्ष रूप से कोई डील हुई है। अंबानी की कंपनी…
 10 July 2024
नई दिल्ली: सरकारी टेलिकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम (MTNL) अब कुछ दिन की मेहमान रह गई है। सरकार 30,000 करोड़ रुपये के ऋण पुनर्गठन को अंतिम रूप देने के करीब है।…
 10 July 2024
नोएडा: ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) बन रहा है। अगले साल यह चालू हो जाएगा। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बगल में ही फिल्म सिटी (Film…
 10 July 2024
नई दिल्ली: रूस हमारा सबसे बड़ा ऑयल सप्लायर है। भारतीय कंपनियां कच्चे तेल और दूसरे वस्तुओं की खरीद का भुगतान दिरहम या रुपये में करती हैं। रूस के बैंक इसे लोकल…
Advt.