आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। नुसरत भरूचा इससे बेहद खुश हैं, और उन्हें फिल्म का ट्रेलर भी पसंद आया। लेकिन नुसरत को इस बात का दुख है कि उन्हें 'ड्रीम गर्ल 2' में कास्ट नहीं किया गया। जबकि वह फिल्म के पहले पार्ट यानी 'ड्रीम गर्ल' का हिस्सा थीं। उस फिल्म में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था।
Nushrratt Bharuccha ने 'ड्रीम गर्ल 2' से अपना पत्ता कटने और अपनी नई फिल्म Akelli को लेकर हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बात की। नुसरत की फिल्म 'अकेली' 25 अगस्त को ही रिलीज हो रही है, और बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर Ayushmann Khurrana की 'ड्रीम गर्ल 2' से है।
'मुझे कास्ट क्यों नहीं किया? कोई लॉजिक नहीं'
Dream Girl 2 में कास्ट न किए जाने को लेकर नुसरत भरूचा ने कहा, 'मैं 'ड्रीम गर्ल' का हिस्सा थी और मैं पूरी टीम से बहुत प्यार करती हूं। मैं उनके साथ काम करना बुरी तरह मिस करती हूं। लेकिन मुझे 'ड्रीम गर्ल 2' में क्यों कास्ट नहीं किया, इसका जवाब वही लोग दे सकते हैं। मुझे नहीं पता। कोई लॉजिक भी नहीं है और कोई जवाब भी नहीं है। लेकिन उन्होंने मुझे कास्ट क्यों नहीं किया? मैं भी इंसान हूं, तो जाहिर है दुख तो होता है। और हां, यह नाइंसाफी है। लेकिन मैं समझती हूं। ये उनका फैसला है। कोई बात नहीं।'
'ड्रीम गर्ल 2' के साथ बॉक्स ऑफिस भिड़ंत पर नुसरत भरूचा
वहीं नुसरत ने 'ड्रीम गर्ल 2' के साथ अपनी फिल्म 'अकेली' की बॉक्स ऑफिस भिड़ंत पर कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मेरी फिल्म उसी दिन रिलीज होने वाली है, जिस दिन 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज होगी। पहले मेरी फिल्म 'अकेली' 18 अगस्त को रिलीज हो रही थी, लेकिन कुछ सेंसर इशूज के कारण हमें परमिशन नहीं मिली और इसलिए रिलीज में देरी हुई। राज सर (ड्रीम गर्ल 2' के डायरेक्टर) ने मेरी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिएक्ट किया, और ऑल द बेस्ट लिखा था। मैंने उन्हें जवाब दिया कि सर हम हमारे यूनिवर्स में कहीं न कहीं कनेक्टेड हैं। मैं आपकी फिल्म में नहीं थी, लेकिन मेरी दूसरी फिल्म उसी दिन रिलीज हो रही है, जिस दिन आपकी।'
नुसरत बोलीं- अच्छी चल जाए 'ड्रीम गर्ल 2'
नुसरत भरूचा ने फिर 'ड्रीम गर्ल 2' के ट्रेलर की तारीफ की, और कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि आयुष्मान खुराना से लेकर अनन्या पांडे तक, सबके लिए फिल्म अच्छी चल जाए।