'बिग बॉस ओटीटी 2' के फर्स्ट रनरअप रहे अभिषेक मल्हन अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। शो में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पातल में भर्ती किया गया था। वह फिनाले में भी बहुत कम समय के लिए नजर आए थे। हॉस्पिटल में अभिषेक मल्हन से मिलने उनकी दोस्त जिया शंकर भी पहुंची। शो में अभिषेक और जिया की काफी केमिस्ट्री देखने को मिली थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। अब जब अस्पताल से यूट्यूबर डिस्चार्ज हो गए हैं तो उन्होंने एक एक बात का जवाब भी दिया।
जिया शंकर अभिषेक से मिलने अस्पताल पहुंची थीं। उन्होंने यूट्यूबर की फैमिली से भी मुलाकात की और पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। Abhishek Malhan बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। यहां उन्होंने 'बिग बॉस तक' से बातचीत में एल्विश यादव पर भी रिएक्ट किया। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वह अस्पताल में उनसे मिलने नहीं आए। मालूम हो, पिछले दो दिन में अभिषेक से मिलने 'बिग बॉस ओटीटी 2' की आलिया सिद्दीकी, मनीषा रानी से लेकर आशिका भाटिया समेत उनके कई दोस्त पहुंचे थे। मनीषा और जिया पर भी किया रिएक्ट
अभिषेक मल्हन ने ट्विटर पर पूरा सीजन ट्रेंड हुए हैशटैग #Abhiya और #Abhisha पर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, 'भाई तुम्हारा सिंगर हैं क्योंकि मनीषा को उन्होंने हमेशा छोटी बहन ही बोला है। वहीं जिया शंकर उनकी सिर्फ दोस्त है।'
एल्विश यादव पर दिया अभिषेक मल्हन ने जवाब
एल्विश यादव आखिर क्यों उनसे मिलने नहीं आए? क्या अभिषेक और एल्विश के बीच सब ठीक नहीं है? ऐसे ढेर सारे सवाल हैं जो लगातार दर्शकों के मन में थे। ऐसे में खुद अभिषेक ने इन सभी सवालों के जवाब दिए। अभिषेक ने कहा, 'एल्विश ने उन्हें खुद फोन किया था और पूछा कि मैं कौन से हॉस्पिटल में हूं। वह आ रहा था। लेकिन मैंने ही उन्हें रोका क्योंकि मैं ठीक था और डिस्चार्ज हो चुका हूं। हम दोनों दोस्त हैं। पड़ोसी है। सब कुछ ठीक है। बस कुछ ने हमें लड़वाने की खूब कोशिश की लेकिन वो सब नाकाम रही। पूजा भट्ट ने भी उन्हें काफी कुछ बोला लेकिन हम कभी नहीं लड़े।'