रेमंड ग्रुप के एमडी और अरबपति बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया इन दिनों चर्चा में हैं। 32 साल की शादी के बाद पत्नी से तलाक को लेकर वो चर्चा में बने हुए हैं। गौतम की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने पति के बारे में ऐसे राज खोल दिए हैं, जिसने अरबपति परिवार के चकाचौंध से भरी जिंदगी के काले सच को खोलकर रख दिया है। गौतम सिंघानिया और नवाज सिंघानिया के तलाक का दूसरा पक्ष सामने आ गया है। नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया का सच दुनिया के सामने ला दिया है। इंटरव्यू में उन्होंने ऐसे कई खुलासे किए, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। नवाज मोदी ने बताया कि कैसे गौतम उन्हें लात-घूसों से पीटा करते थे। पत्नी ही नहीं बेटियों के साथ भी उनका व्यवहार अच्छा नहीं था। पहले पिता के साथ और अब पत्नी के साथ खराब व्यवहार को लेकर गौतम फिर से चर्चा में हैं। गौतम पर पिता विजयपत सिंघानिया को घर से निकालने का भी आरोप लग चुका है।
नवाज मोदी के मुताबिक गौतम बिजनेसमैन अतुल्य मफतलाल को सुपरहीरो मानते हैं। जिस तरह से अतुल्य मफतलाल ने अपनी पत्नी के साथ बुरा व्यवहार किया, उसे गौतम सही ठहराते हुए उसकी तारीफ करते थे। अतुल्य भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते थे और गौतम सिंघानिया भी अपनी बीवी और पत्नी को उसी तरह से मारपीट कर कंट्रोल करना चाहते थे। गौतम सिंघानिया ने नवाज मोदी के आरोपों पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अपनी दोनों बेटियों के हित वो इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहते थे।