इस वक्त अमीषा पटेल अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' की सफलता के जश्न में डूबी हैं और वहीं दूसरी तरफ उनकी अगली फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। अमीषा पटेल की इस फिल्म का नाम 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' है, जिसमें लीड रोल में अर्जुन रामपाल, डेज़ी शाह, रोहित राज जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसकी कहानी टैटू से जुड़ी हुई है।
Mystery Of The Tattoo Trailer: अमीषा पटेल, डेज़ी शाह स्टारर फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' के निर्देशन से कलैयारासी सथप्पन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस ट्रेलर की शुरुआत पुलिस इनवेस्टिगेशन से शुरू होती है, जिसके बाद बॉडी पर टैटू बनता दिख रहा है। डेजी शाह किसी सच का पीछा करती दिखती हैं और पुलिस को बताती हैं कि जल्द ही एक और मर्डर होनेवाला है। कुछ कोर्ट केस के सीन हैं और डेज़ी शाह इंटरनेट पर उन झलकियों को देखकर हैरान रह जाती हैं।
काफी खतरनाक दिख रहे हैं अर्जुन रामपाल
इसके बाद अमीषा पटेल का सीन है और उनसे पूछा जाता है कि आपने अपने करियर की शुरुआत कहां से की? वह जवाब में कहती हैं- एक टैटू आर्ट से की। इसके बाद अर्जुन रामपाल टैटू बनाते दिख रहे हैं। इस लुक में अर्जुन काफी खतरनाक दिख रहे हैं। हालांकि, ट्रेलर देखकर आपके शक की सुई अर्जुन पर भी जा सकती है लेकि कहानी का सच क्या है ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता लगेगा।
1 सितम्बर को फिल्म हो रही है रिलीज़
Mystery Of The Tattoo Movie: बता दें कि Kalaiarasi Sathappan निर्देशित इस फिल्म का अनुश्री शाह, गजीनाथ जयकुमार और कशिश खान ने मिलकर 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' का निर्माण किया है। फिल्म में 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' में मायरा सरीन, मनोज जोशी, अरुण कपूर, टॉम हेंड्रिक, सायरा पंढाल और सुकी चॉट ने अहम रोल निभाया है। ये फिल्म 1 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।