'मिन्नल मुरली' स्टार टोविनो थॉमस ने एक इंस्टाग्राम यूजर के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने यूजर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम यूजर मलयालम एक्टर टोविनो थॉमस के खिलाफ सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो पर आपत्तिजनक व अपमानजनक कमेंट कर रहा था।
बताया जा रहा है कि Tovino Thomas पिछले काफी समय से उस इंस्टाग्राम यूजर के बर्ताव को देख रहे थे। पानी जब सिर से ऊपर चला गया तो उन्होंने उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है। यह भी कहा जा रहा है कि टोविनो थॉमस ने पुलिस को अपने उन सोशल मीडिया पोस्ट के लिंक भी सौंपे, जिन पर उस यूजर ने आपत्तिजनक कमेंट किए थे।
जांच में जुटी पुलिस, यूजर के खिलाफ एक्शन
पुलिस ने टोविनो थॉमस को पूरी जांच और मदद का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस अब टोविनो थॉमस पर कमेंट करने वाले इंस्टा यूजर के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
इन फिल्मों में नजर आएंगे टोविनो थॉमस
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो टोविनो थॉमस फिल्म Ajayante Randam Moshanam में नजर आएंगे, जोकि एक पीरियड ड्रामा है। फिल्म में ऐश्वर्या राजेश, सुरभि लक्ष्मी और कृति शेट्टी नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म Nadikar Thilagam में नजर आएंगे, जिसमें वह सुपरस्टार डेविड पडिक्कल के रोल में हैं।
2012 में किया था एक्टिंग डेब्यू
टोविनो थॉमस ने 2012 में एक्टिंग डेब्यू किया था। वह एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं, और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं। फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ टोविनो थॉमस ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया था।