विराट कोहली 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे ट्रेनिंग सेशन से एक दिन का मांगा ब्रेक

Updated on 17-01-2024 01:39 PM

भारत के विराट कोहली 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएंगे। वह टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन से एक दिन का ब्रेक लकर अयोध्या पहुंचेंगे। विराट 23 को फिर टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।

हैदराबाद में टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन 20 जनवरी से शुरू होगा। टीम यहां 4 दिन तक प्रैक्टिस करेगी। इंग्लैंड टीम 21 को हैदराबाद पहुंच जाएगी। 25 जनवरी से दोनों के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

BCCI से मांगी अयोध्या जाने की परमिशन
टीम इंडिया 20 से 23 जनवरी तक हैदराबाद में ट्रेनिंग सेशन करेगी। 24 को ब्रेक के बाद 25 को टीम पहला मैच खेलेगी। विराट कोहली समेत भारत की टेस्ट टीम में शामिल सभी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ इस दौरान हैदराबाद में रहेंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, विराट कोहली 21 जनवरी की ट्रेनिंग के बाद एक दिन का ब्रेक लेंगे। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए BCCI से ब्रेक मांगा। जो अप्रूव कर दिया गया है।

विराट को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का ऑफिशियल इन्विटेशन भेजा गया था। उनके साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को भी अयोध्या जाने का इन्विटेशन मिला है।

ट्रेनिंग सेशन के लिए ऐड की शूटिंग छोड़ेंगे जडेजा
ट्रेनिंग सेशन के लिए रवींद्र जडेजा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) पहुंच चुके हैं। वह अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। वह सीधे 20 जनवरी को टीम से जुड़ेंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जडेजा ने NCA पहुंचने के लिए अपने ऐड की शूटिंग छोड़ने का फैसला किया। टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए उन्होंने ऐड शूट्स और सभी तरह के विज्ञापन को पोस्टपोन कर दिया।

अफगानिस्तान सीरीज के बाद 2 दिन का ब्रेक मिलेगा
टीम इंडिया फिलहाल अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेल रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में आज यानी बुधवार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।

सीरीज के बाद टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ 2 दिन के ब्रेक पर रहेंगे। 18 और 19 जनवरी को ब्रेक के बाद टेस्ट टीम में शामिल सभी खिलाड़ी 20 जनवरी को हैदराबाद में फिर जुड़ जाएंगे।

ट्रेनिंग सेशन के लिए ऐड की शूटिंग छोड़ेंगे जडेजा
ट्रेनिंग सेशन के लिए रवींद्र जडेजा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) पहुंच चुके हैं। वह अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। वह सीधे 20 जनवरी को टीम से जुड़ेंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जडेजा ने NCA पहुंचने के लिए अपने ऐड की शूटिंग छोड़ने का फैसला किया। टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए उन्होंने ऐड शूट्स और सभी तरह के विज्ञापन को पोस्टपोन कर दिया।

अफगानिस्तान सीरीज के बाद 2 दिन का ब्रेक मिलेगा
टीम इंडिया फिलहाल अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेल रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में आज यानी बुधवार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।

सीरीज के बाद टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ 2 दिन के ब्रेक पर रहेंगे। 18 और 19 जनवरी को ब्रेक के बाद टेस्ट टीम में शामिल सभी खिलाड़ी 20 जनवरी को हैदराबाद में फिर जुड़ जाएंगे।

'भारत में कोई टीम खुद को तैयार नहीं मान सकती'
हरमिशन ने कहा, 'प्लेयर्स तो यही कहेंगे कि मैं एक बूढ़ा आदमी हूं। समय बदल गया, लेकिन तैयारियों का तरीका नहीं बदला। आप भारत में बगैर तैयारी के नहीं जा सकते। 6 सप्ताह पहले भारत पहुंच जाओ तब भी आप खुद को पहले टेस्ट के लिए तैयार नहीं मान सकते।

मुझे बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कुलम की नई इंग्लिश टीम का अप्रोच पसंद है। लेकिन मुझे लगता है हम तैयारियों में पिछड़ चुके हैं। आप ऐशेज सीरीज के लिए 3 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचते हैं। फिर हैदराबाद क्यों 3 दिन पहले जा रहे हैं। भारत में आपको 5 टेस्ट खेलने हैं, इसके लिए आपको पूरी तरह से तैयार रहना ही होगा।

भारत में 12 साल से सीरीज नहीं जीता इंग्लैंड
इंग्लैंड ने भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज 2012 में जीती थी। तब एलेस्टेयर कुक की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम करीब 15 दिन पहले भारत पहुंच गई थी। तब से टीम ने भारत में 2 टेस्ट सीरीज खेली, लेकिन एक में भी टीम को जीत नहीं मिली। टीम अपने घरेलू मैदान पर भी पिछली सीरीज जीत नहीं सकी, तब 5 टेस्ट की सीरीज भारत ने 2-2 से ड्रॉ कराई थी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 July 2024
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
 10 July 2024
लंदन: शीर्ष वरीय यानिक सिनर को दानिल मेदवेदेव ने पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मेदवेदेव ने पहला…
 10 July 2024
डोर्टमंड (जर्मनी): यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2024) में स्पेन का दबदबा बरकरार है। लगातार छह मैच जीतकर स्पेन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस मैच…
 10 July 2024
आखिरकार वही हुआ जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था। गौतम गंभीर भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच चुन लिए गए हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति यानी CaC की अनुशंसा पर…
 10 July 2024
ईस्ट रदरफोर्ड (न्यू जर्सी): लियोनेल मेसी के अपने करियर के 109वें अंतरराष्ट्रीय गोल और वर्तमान टूर्नामेंट के पहले गोल के दम पर गत चैंपियन अर्जेंटीना ने कनाडा को 2-0 से हराकर…
 10 July 2024
नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट के बांड एम्बेस्डरों में से एक जेम्स एंडरसन का क्रिकेट करियर जल्द ही इतिहास हो जाएगा। वह अपना अंतिम टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट का घर कहे…
 10 July 2024
2007 और 2011 की टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम के सदस्य रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन गए हैं।…
 10 July 2024
टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत के साथ ही चार शानदार अध्याय का ऐतिहासिक अंत हो गया। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान किया…
 10 July 2024
नई दिल्ली: शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में तीसरे टी20 मैच में सिकंदर रजा की अगुआई वाली जिम्बाब्वे से भिड़ेगी।…
Advt.