विशाखापत्तनम: सूर्यकुमार यादव को विश्व कप फाइनल में मिली हार की निराशा को भुलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत के युवा खिलाड़ियों से सजी टीम का नेतृत्व करना होगा। विश्व कप की हार को भुलाना इतना आसान काम नहीं है और फिर सूर्यकुमार को केवल 96 घंटे के अंदर मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की अगुवाई करनी है।
उन्हें आत्ममंथन करने का मौका भी नहीं मिलेगा लेकिन टी20 उनका पसंदीदा प्रारूप है और वह इसमें खेलने के लिए तैयार होंगे। टीम का कप्तान होने के नाते उनकी जिम्मेदारी केवल जीत दर्ज करना ही नहीं बल्कि उन खिलाड़ियों की पहचान करना भी होगा जो अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों ने हाल के महीनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है लेकिन उनकी पहली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ होगी जिसमें विश्व कप में भाग लेने वाले कुछ खिलाड़ी जैसे सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, लेग स्पिनर एडम ज़म्पा और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ शामिल हैं। इसके अलावा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, टिम डेविड जैसे खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल हैं। हालांकि पहले टी20 में दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगी आइये जानते हैं।
कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में एकदम नई युवा खिलाड़ियों की भारतीय टीम खेलती हुई नजर आएगी। यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ईशान किशन उतर सकते हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर तिलक वर्मा जबकि पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिख सकते हैं। वहीं फिनिशिंग की जिम्मेदारी रिंकू सिंह और अक्षर पटेल के ऊपर होगी। इसके अलावा एक स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में रवि बिश्नोई खेल सकते हैं। भारत के तीन पेसर प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार हो सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और आवेश खान।
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, नाथन एलिस, सीन एबट।