नई दिल्ली/टोक्यो: भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सुपरस्टार रजनीकांत के फिल्मी गाने पर थिरकते हुए नजर आए। 17 सेकेंड के डांस का वीडियो खुद राजदूत हिरोशी सुजुकी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इस वीडियो में हिरोशी सुजुकी के साथ जापानी यूट्यूबर मायो सैन भी डांस करती दिखाई दीं। इस वीडियो में हिरोशी सुज़ुकी ने रजनीकांत की चश्मा पहनने की चर्चित स्टाइक को भी कॉपी करने की कोशिश की।
एक्स पर जापानी राजदूत ने क्या लिखा
हिरोशी सुजुकी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि जापानी यूट्यूबर मेयो सैन के साथ कवाला डांस का वीडियो। रजनीकांत के प्रति मेरा प्यार जारी है। उन्होंने इस पोस्ट में रजनीकांत को टैग करते हुए उनकी नई फिल्म जेलर का नाम भी लिखा है। सुजुकी ने वीडियो का क्रेडिट जापानी यूट्यूबर मेयो सैन की टीम को दिया है। 7 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को लगभग 2000 लोगों ने रिट्वीट और 8000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
जापानी विदेश मंत्री भी नाटू-नाटू की कर चुके हैं तारीफ
जुलाई के आखिरी हफ्ते में भारत-जापान फोरम में हिस्सा लेने नई दिल्ली आए जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने आरआरआर फिल्म की तारीफ की थी। हयाशी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि उन्होंने टोक्यो से दिल्ली की उड़ान के दौरान महान फिल्म आरआरआर देखी। मैंने उसे काफी पसंद किया। उन्होंने कहा कि उन्हें रामचरण जूनियर काफी पसंद हैं। जब नाटू-नाटू गाने पर डांस की बात आई तो उस मंच पर मौजूद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हंसते हुए डांस से इनकार कर दिया था।