आईपीएल में लगातार फेल होने की वजह से ट्रोल होने वाले रियान पराग घरेलू क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने लगातार 7 मैचों में अर्धशतक लगाया था। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। उससे पहले देवधर ट्रॉफी में भी वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे। रियाग गेंदबाजी भी कर सकते हैं और इससे उनका दावा और मजबूत है।
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तुषार देशपांडे ने चेन्नई के लिए आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल थे। इससे उन्होंने टीम इंडिया में जगह के लिए दावेदार तो पेश कर ही दी है।
दिल्ली के 20 साल के सुयश शर्मा मिस्ट्री स्पिनर हैं। आईपीएल के अपने पहले सीजन में उन्होंने केकेआर के लिए खेलते हुए सभी को प्रभावित किया था। सैयद मुश्ताक अली में तमिलनाडु जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उन्होंने 5 रन देकर 4 विकेट लिए। टूर्नामेंट में उन्होंने 5 से भी कम की इकोनॉमी से रन देकर 7 मैच में 18 विकेट लिए। एमपी के खिलाफ 13 रन देकर 5 शिकार किए।
साई सुदर्शन ने भले ही आईपीएल से अपनी पहचान बनाई है लेकिन उनके पास हर फॉर्मेट खेलने की क्षमता है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 44 जबकि लिस्ट ए में 66 का है। इमर्जिंग एशिया कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी भी खेली थी।