ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में कहां टिकती है टीम इंडिया? देखिए क्या कहते हैं पुराने रिकॉर्ड

Updated on 23-11-2023 03:00 PM
विशाखापट्टनम: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की कड़वी यादों को भूलाकर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी। मैथ्यू वेड की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड के अलावा स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा जैसे बड़े नाम हैं।

टी20 में भारत का पलड़ा भारी

हेड टू हेड की बात करें तो टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारतीय टीम पर भारी रहा है। लेकिन टी20 में कहानी अलग है। यहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 टी20 हुए हैं। इसमें भारत को 10 में जीत मिली है जबकि ऑस्ट्रेलिया 10 को अपने नाम कर पाया है। एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। घरेलू मैदान की बात करें तो भारत यहां 6-4 से आगे है।
टी20 में हेड टू हेड
कुल मैच: 26
भारत जीता: 15
ऑस्ट्रेलिया जीता: 10
बेनतीजा: 01

भारत टी20 में नंबर एक

भारतीय टीम टी20 में दुनिया की नंबर एक टीम है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग चौथी है। हालांकि युवा टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में हार मिली थी। भारत ने पिछली दो टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। दोनों टीमों के बीच पहली बार 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी है। ऐसे में इस सीरीज की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए यह वर्ल्ड कप का ट्रायल भी माना जा रहा है। यहां अच्छा प्रदर्शन उनके लिए आगे का रास्ता खोल सकता है।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, रुतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन, आरोन हार्डी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 July 2024
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
 10 July 2024
लंदन: शीर्ष वरीय यानिक सिनर को दानिल मेदवेदेव ने पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मेदवेदेव ने पहला…
 10 July 2024
डोर्टमंड (जर्मनी): यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2024) में स्पेन का दबदबा बरकरार है। लगातार छह मैच जीतकर स्पेन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस मैच…
 10 July 2024
आखिरकार वही हुआ जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था। गौतम गंभीर भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच चुन लिए गए हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति यानी CaC की अनुशंसा पर…
 10 July 2024
ईस्ट रदरफोर्ड (न्यू जर्सी): लियोनेल मेसी के अपने करियर के 109वें अंतरराष्ट्रीय गोल और वर्तमान टूर्नामेंट के पहले गोल के दम पर गत चैंपियन अर्जेंटीना ने कनाडा को 2-0 से हराकर…
 10 July 2024
नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट के बांड एम्बेस्डरों में से एक जेम्स एंडरसन का क्रिकेट करियर जल्द ही इतिहास हो जाएगा। वह अपना अंतिम टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट का घर कहे…
 10 July 2024
2007 और 2011 की टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम के सदस्य रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन गए हैं।…
 10 July 2024
टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत के साथ ही चार शानदार अध्याय का ऐतिहासिक अंत हो गया। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान किया…
 10 July 2024
नई दिल्ली: शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में तीसरे टी20 मैच में सिकंदर रजा की अगुआई वाली जिम्बाब्वे से भिड़ेगी।…
Advt.