फ्रांस को हराकर फाइनल में पहुंचा स्पेन, 16 साल के लैमिन यामल बने यूरो के सबसे युवा स्कोरर
Updated on
10-07-2024 01:52 PM
डोर्टमंड (जर्मनी): यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2024) में स्पेन का दबदबा बरकरार है। लगातार छह मैच जीतकर स्पेन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस मैच में 16 साल के खिलाड़ी लेमिन यमल यूरो इतिहास में सबसे कम उम्र के स्कोरर बने। फ्रांस को सेमीफाइनल में 2-1 से हराते हुए स्पेन अब दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम का इंतजार कर रही है। आज देर रात होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टक्कर होगी। इंग्लैंड चाहेगा कि लगातार दूसरी बार वह यूरो कप के फाइनल में पहुंच जाए। खिताबी मुकाबला रविवार को होना है। चलिए एक नजर डालते हैं मैच के बड़े टॉकिंग पॉइंट्स पर...
लैमिन यामल यूरो के सबसे युवा स्कोररलैमिन यामल ने 21वें मिनट में फ्रांस के खिलाफ स्पेन के लिए बराबरी का गोल दागा और 16 साल की उम्र में सबसे कम उम्र में गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। यमल ने महज 16 साल और 362 दिन की उम्र में रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछला रिकॉर्ड 2004 से स्विट्जरलैंड के जोहान वॉनलाथेन के नाम था, जिन्होंने 18 साल और 141 दिन की उम्र में फ्रांस के खिलाफ भी गोल किया था।दानी ओल्मो मास्टरक्लास
स्पेन का दूसरा गोल जो शुरू में जूल्स कौंडे के आत्मघाती गोल के रूप में दिया गया था, अब दानी ओल्मो को दिया गया है क्योंकि उनका शॉट गोल की ओर जरा रहा था और कौंडे का टच सिर्फ एक डिफलेक्शन था। ओल्मो तीन गोल के साथ यूरो के जॉइंट हाइएस्टोर स्कोरर बन चुके हैं।