जय शाह का बुलावा, भागे-भागे पहुंचे राहुल द्रविड़, 2 घंटे चली सीक्रेट मीटिंग में क्या बातचीत हुई?

Updated on 17-08-2023 02:06 PM
नई दिल्ली: जय शाह ने हाल ही में मियामी में राहुल द्रविड़ के साथ मीटिंग की। कहने को तो यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव और टीम इंडिया के हेड कोच के बीच कोई नॉर्मल बातचीत की तरह लग सकती है। मगर मामला इतना सरल नहीं है। यह बैठक 12 और 13 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी के टी-20 इंटरनेशनल मैचों की शुरुआत से पहले हुई थी। हमारे सहयोगी क्रिकबज में छपी रिपोर्ट की माने तो मीटिंग दो घंटे तक चली। भारतीय टीम मियामी के मैरियट होटल में ठहरी थी, लेकिन निजी यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे जय शाह दूसरे होटल में रुके थे, ऐसे में राहुल द्रविड़ ही उनसे मिलने गए।

मीटिंग में क्या-क्या हुआ?
यह मीटिंग उस वक्त हुई जब भारतीय टीम को अगले दो महीने के भीतर एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। हालांकि बंद कमरे में क्या बातचीत हुई इसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है, लेकिन इतना स्पष्ट है कि इस बैठक के दौरान दोनों बिग इवेंट्स के लिए योजना बनाई गई होगी। यह सवाल भी बना हुआ है कि एशिया कप और वर्ल्ड कप के मद्देनजर कोचिंग स्टाफ में कोई बढ़ोतरी होगी। एशिया कप की तैयारियों के लिए 24 अगस्त से बेंगलुरु के अलूर में बड़ा कैम्प लगने वाला है।

द्रविड़ के पास आखिरी मौका
हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह मीटिंग उस वक्त हुई, जब भारतीय टीम बेहद खराब दौर से गुजर रही है। एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों ने टीम के खिलाड़ियों, मैच मैनेजमेंट और खास तौर से बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर चिंता जाहिर की है। उदाहरण के लिए, पार्थिव पटेल ने क्रिकबज पर सुझाव दिया कि टी-20 इंटरनेशनल के लिए एक अलग कोच का फायदा भारत को हो सकता है। इसके अलावा भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच रहे वेंकटेश प्रसाद ने खिलाड़ियों में जज्बे की कमी का हवाला देते हुए द्रविड़ की लीडरशिप को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया।

राहुल-अय्यर कितने फिट?
30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए स्क्वॉड की घोषणा कब होगी, इसकी जानकारी भी चयन समिति को नहीं है। सूत्रों की माने तो आयरलैंड में पहले टी-20 इंटरनेशनल के बाद टीम का सिलेक्शन हो सकता है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह कितने फिट हैं एक मैच के बाद ही पता लग जाएगा। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अभी भी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ही रिहैब से गुजर रहे हैं। बीते दिनों दोनों वहां एक प्रैक्टिस मैच का भी हिस्सा थे। दोनों की फिटनेस पर अब भी अपडेट का इंतजार है। उम्मीद है कि दोनों प्लेयर्स एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट पाए जाए।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 July 2024
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
 10 July 2024
लंदन: शीर्ष वरीय यानिक सिनर को दानिल मेदवेदेव ने पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मेदवेदेव ने पहला…
 10 July 2024
डोर्टमंड (जर्मनी): यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2024) में स्पेन का दबदबा बरकरार है। लगातार छह मैच जीतकर स्पेन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस मैच…
 10 July 2024
आखिरकार वही हुआ जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था। गौतम गंभीर भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच चुन लिए गए हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति यानी CaC की अनुशंसा पर…
 10 July 2024
ईस्ट रदरफोर्ड (न्यू जर्सी): लियोनेल मेसी के अपने करियर के 109वें अंतरराष्ट्रीय गोल और वर्तमान टूर्नामेंट के पहले गोल के दम पर गत चैंपियन अर्जेंटीना ने कनाडा को 2-0 से हराकर…
 10 July 2024
नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट के बांड एम्बेस्डरों में से एक जेम्स एंडरसन का क्रिकेट करियर जल्द ही इतिहास हो जाएगा। वह अपना अंतिम टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट का घर कहे…
 10 July 2024
2007 और 2011 की टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम के सदस्य रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन गए हैं।…
 10 July 2024
टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत के साथ ही चार शानदार अध्याय का ऐतिहासिक अंत हो गया। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान किया…
 10 July 2024
नई दिल्ली: शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में तीसरे टी20 मैच में सिकंदर रजा की अगुआई वाली जिम्बाब्वे से भिड़ेगी।…
Advt.