सातवें आसमान पर इफ्तिखार अहमद का गुस्सा, भारत के खिलाफ नफरत फैलाने वाले को लताड़ा
Updated on
17-08-2023 02:02 PM
Iftikhar Ahmed: जब मैं भारत के खिलाफ खेलते हूं तो मुझे लगता है कि स्ट्रीट पर बच्चों के साथ खेल रहा हूं। यह बयान पिछले कुछ दोनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्रिकेट पत्रकार होने का दावा करने वाले यूजर ने बताया कि यह बयान पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद का है। यह बयान तो वायरल हो गया लेकिन सभी यही जानना चाह रहे थे कि क्या सही में इफ्तिखार अहमद ने ऐसा बयान दिया है। अब इफ्तिखार ने खुद ही सच्चाई बता दी है।
इफ्तिखार अहमद ने जताया गुस्सा
इफ्तिखार अहमद ने खुद ही इसे शेयर करते हुए बताया कि यह फेक है। उन्होंने फैंस को यूजर को रिपोर्ट करने की भी अपील की। इफ्तिखार ने एक्स पर लिखा- मुझे इस बयान से अवगत कराया गया है जो मैंने कभी नहीं दिया था। दरअसल, कोई भी प्रोफेशनल क्रिकेटर इस तरह का बयान नहीं देगा। कृपया झूठी खबरें फैलाना करना बंद करें और नफरत फैलाने के लिए इस व्यक्ति की रिपोर्ट करें। एक्स और एलन मस्क कृपया इस अकाउंट को बैन करें क्योंकि लोग ब्लू टिक का दुरुपयोग कर रहे हैं।
यूजर ने डिलीट किया पोस्ट
इफ्तिखार अहमद के पोस्ट के बाद यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। इफ्तिखार भारत-पाकिस्तान के बीच कुछ करीबी मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं और उनमें से एक पिछले साल एशिया कप में हुआ था। एशिया कप 2018 के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ उन्होंने पाकिस्तान के लिए विनिंग रन भी बनाया था। टी20 वर्ल्ड कप में भी इफ्तिखार अहमद ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली थी। 4 छक्कों की मदद से उन्होंने 34 गेंदों पर 51 रन बनाए थे।2 सितंबर को भारत-पाक की टक्कर
भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 15 दिन बाद एशिया कप का मुकाबला खेला जाएगा। 2 सितंबर को श्रीलंका में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी। इसके बाद 10 सितंबर और 17 सितंबर को भी दोनों टीमें भिड़ सकती है। फिर 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में भी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है।