पाकिस्तान के साथ रिश्तों का गोल्डन पीरियड शुरू होता है... इस्लामाबाद में बोले बांग्लादेश के उच्चायुक्त, देखिए कैसे बढ़ रही है दोस्ती?
Updated on
01-04-2025 12:55 PM
इस्लामाबाद: चीन गये बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने पिछले हफ्ते भारत के 'सेवन सिस्टर्स' के पास के समुद्र में चीन को आने का ऑफर दिया था। जिसने भारत में विवाद को जन्म दे दिया है। मोहम्मद यूनुस का ये भारत के खिलाफ पहला खतरनाक बयान है। लेकिन अब पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने एक और सनसनीखेज बयान दिया है, जिससे पता चलता है कि भारत के खिलाफ दोनों इस्लामिक देश एक साथ आ रहे हैं। इस बीच इस्लामाबाद में तैनात बांग्लादेश के उच्चायुक्त मुहम्मद इकबाल हुसैन खान ने कहा है कि "पाकिस्तान-बांग्लादेश संबंधों का स्वर्णिम युग शुरू हो चुका है और हम इसे प्लैटिनम स्तर पर ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।"बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने रविवार को इस्लामाबाद में द न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि "पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री सीनेटर मुहम्मद इशाक डार अप्रैल में बांग्लादेश की राजधानी का दौरा करेंगे।" उनका ये बयान तब आया है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईद के मौके पर मोहम्मद यूनुस को फोन किया था। इस दौरान शहबाज शरीफ ने बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की इच्छा जताई थी।