Neymar Junior: ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर का पीएसजी से ट्रांसफर हो गया है। अब 31 साल के नेमार सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल से खेलेंगे। पिछले साल के अंत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोप को छोड़कर सऊदी अरब के क्लब के साथ करार किया था। उसके बाद से लगातार बड़े नाम सऊदी का रुख कर रहे हैं। नेमार से पहले करीम बेंजमा, साने, एनगोलो कांटे जैसे बड़े नाम भी यूरोप से सऊदी अरब जा चुके हैं।
नेमार की सैलरी 900 करोड़ रुपये
अल हिलाल के लिए खेलने पर नेमार जूनियर को हर साल 100 मिलियन यूरो यानी करीब 900 करोड़ रुपये मिलेंगे। पैसे के साथ ही नेमार के लिए हर वह लक्जरी सुविधा होगी, जिसका लोग सपना देखते हैं। नेमार को जिस घर में रहेंगे उसमें 25 कमरे होंगे। उन्हें तीन कार मिलेंगे, जिनकी कुल कीमत 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
अल हिलाल नेमार को क्या-क्या देगा
• 100 मिलियन यूरो सालाना सैलरी
• 25 बेडरूम वाला घर
• 40x10 मीटर का स्विमिंग पूल
• घर में काम करने के लिए 5 लोग
• बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी
• एस्टन मार्टिन डीबीएक्स
• लेम्बोर्गिनी हुराकैन
• 24 घंटे ड्राइवर
• उनके छुट्टी के दिनों के दौरान होटल, रेस्तरां और विभिन्न सेवाओं के सभी बिल भुगतान के लिए क्लब को भेजे जाएंगे
• ट्रैवल करने के लिए प्राइवेट प्लेन• सऊदी अरब को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने वाले प्रति पोस्ट के लिए 4.5 करोड़ रुपयेसऊदी का सबसे सफल क्लब अल हिलाल
अल हिलाल सऊदी अरब का सबसे सफल क्लब है। वहां के प्रमुख लीग सऊदी प्रो लीग को क्लब ने रिकॉर्ड 18 बार जीता है। किंग कप को 10, क्राउन प्रिंस कप को रिकॉर्ड 13, सुपर कप को रिकॉर्ड 3, फेडरेशन कप को रिकॉर्ड 7 बार अल हिलाल ने अपने नाम किया है। एशियन चैंपियंस लीग का खिताब भी अल हिलाल ने सबसे ज्यादा 4 बार जीता है।