बेमेतरा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बेमेतरा तथा स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना मण्डावी के निर्देशानुसार, बीते दिनों विधानसभा 69- बेमेतरा के अनुभाग बेरला क्षेत्रांतर्गत नगर पंचायत बेरला में मतदाता जन जागरूकता स्वीप महारैली का आयोजन किया गया।
महारैली का प्रारंभ नवीन महाविद्यालय बेरला से दोपहर 01ः00 बजे से किया गया जिसमें नवीन महाविद्यालय बेरला, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बेरला, आईटीआई बेरला, सेजस अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम बेरला तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरला के विद्यार्थी शामिल हुए।
विद्यार्थियों द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए नारों के साथ कदमताल करते हुए रैली तहसील कार्यालय बेरला के मैदान में पहुंची, जहां पर शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला के छात्राओं द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया, जिसके उपरांत रैली कर्मा चौक पहुंची, जहां पर शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय बेरला के छात्राओं द्वारा समूह नृत्य एवं गायन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
उक्त रैली नारों के साथ कदम ताल करते हुए बाजार चौक पहुंची जहां पर साप्ताहिक बाजार में सेजस अंग्रेजी माध्यम बेरला के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने एवं उनके वोट के महत्व के लिए जागरूक किया गया, जिसके उपरांत रैली सरकारी अस्पताल परिसर पहुंची जहां पर भी सेजस अंग्रेजी माध्यम बेरला के छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
उसके बाद रैली का समापन नगर पंचायत बेरला स्थित गौठान मैदान पर किया गया तथा सभी संस्थाओं के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं के द्वारा ’’वोट डालबो बेमेतरा‘‘ मानव श्रृंखला का निर्माण कर नगरवासियों को मतदान एवं मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) बेमेतरा सुरूचि सिंह के द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा) बेरला युगल किशोर उर्वशा, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेरला सरिता मढ़रिया, नायब तहसीलदार चन्द्रकांत राही, अनुभागस्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री भूपेन्द्र कुमार परगनिहा एवं विकेश यादव, गिरवर भारद्वाज तथा उक्त समस्त संस्थाओं की टीम उपस्थित थे।