बलौदाबाजार। बलौदाबाजार में माचिस नहीं देने की मामूली बात को लेकर पर्यटकों ने वन रक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद वनकर्मी को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका उपचार जारी है,बताया जा रहा है कि वनरक्षक के सर पर 14 टांका लगा है।
जानकारी के मुताबिक मामला कसडोल थाना इलाके का है। जहाँ तुरतुरिया में पर्यटक घूमने पहुँचे थे।उसी दौरान वहाँ मौजूद वनरक्षक विकास बुड़े को पर्यटकों ने माचिस मांगा,जब वनरक्षक बोले की उसके पास माचिस नहीं तो कहाँ से देंगे।
इतने में गुस्साए पर्यटकों ने नशे की हालत में बीयर की बोतल से वनरक्षक के सर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह लहूलूहान हो गया,जिसे लोगों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया,जहाँ उनके सर पर चौदह टांका लगा है,और उपचार जारी है।
इधर वनविभाग की शिकायत पर कसडोल पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले में जांच शुरु कर दी है।