बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान गोवा में चल रहे IFFI में शामिल होने पहुंचे थे। यहां से उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें बाबिल ने एक फैन को गले लगाने के लिए स्टेज से कूदकर दौड़ लगा दी।
फैन ने कहा- नर्वस हूं तो गले लगाने पहुंचे एक्टर
यह वीडियो IFFI में तीसरे दिन शाम को हुए एक कन्वर्सेशन सेशन का है। इस दौरान जब एक फैन ने इरफान खान के बेटे बाबिल से सवाल करते हुए बताया कि वो काफी नर्वस हैं तो बाबिल ने उनसे कहा कि मैं आपको आकर गले लगाना चाहता हूं।
इसके बाद फैन ने कहा क्या आप प्लीज ऐसा कर सकते हैं? और इतना सुनते ही बाबिल ने स्टेज से कूदकर दौड़ लगा दी। वो फैन के पास पहुंचे, उसे गले लगाया और वापस स्टेज पर आ गए।
‘द रेलवे मैन’ पर हो रही थी चर्चा
IFFI में तीसरे दिन हुए इस सेशन में हालिया रिलीज वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' पर बात की गई। यहां सीरीज की स्टार कास्ट से बाबिल, केके मेनन और दिव्येंदु जैसे एक्टर्स पहुंचे थे। इसके अलावा सीरीज के डायरेक्टर शिव रवैल, राइटर आयुष गुप्ता और नेटफ्लिक्स की सीरीज हैड तान्या बामी भी सेशन में शामिल हुईं।
18 नवंबर को रिलीज हुई थी सीरीज
1984 में हुई भोपाल गैस ट्रेजेडी पर बेस्ड वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। 4 एपिसोड की इस वेब सीरीज में केके मेनन, बाबिल खान, दिव्येंदु शर्मा और आर माधवन नजर आ रहे हैं।
सीरीज में केके मेनन स्टेशन मास्टर बने हैं, दिव्येंदु एक ठग के रोल में हैं और बाबिल खान यंग लोको पायलट का किरदार निभा रहे।
तीनों मिलकर गैस ट्रेजेडी वाली रात कई लोगों की जान बचाते हैं। वहीं इस काम में उनकी मदद करते हैं सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर रति पांडे, जिसका रोल माधवन ने निभाया है।