सनी देओल 28 साल पहले कर चुके हैं विक्की कौशल जैसा डांस, करिश्मा के साथ दिखाए थे 'तौबा तौबा' वाले हुक स्टेप्स
Updated on
10-07-2024 02:11 PM
विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का गाना 'तौबा तौबा' रिलीज हुआ और इसी के साथ लोग विक्की के डांस स्टेप्स पर झूम उठे। आम पब्लिक तो छोड़िए, सलमान खान भी उनके इस स्किल के कायल हो गए। सोशल मीडिया पर डांस प्रेमी खूब इस स्टेप्स को कॉपी करते दिख रहे हैं। हैरानी वाली बात ये है कि अब सनी देओल ने भी अपना एक वीडियो शेयर कर दिया है और इसी के साथ कहा है कि उन्होंने भी विक्की जैसा ही डांस किया है।सनी देओल ने अपना ये डांस वीडियो शेयर किया जिसपर लिखा है, किसी और से पहले ही सनी ये कर चुके हैं। वहीं करण जौहर ने भी इस पर सहमति जताई है और उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसे रीपोस्ट किया है। करण ने लिखा है- ओह माय गॉड, उन्होंने तो पहले ही कर लिया है, सनी सर और इसी के साथ रेड हार्ट इमोजी भी शेयर की है।