नई दिल्ली: देश में अब तेजी से स्टार्टअप्स बढ़ रहे हैं। देश में चार राज्य ऐसे हैं जहां पर स्टार्टअप्स तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ये राज्य स्टार्टअप्स के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग में ये बात सामने आई है। डीपीआईआईटी के मुताबिक, देश में उभरते कारोबारियों के लिए स्टॉर्टअप इकोसिस्टम डेवलेप करने में गुजरात, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु सबसे आगे रहे हैं। डीपीआईआईटी ने इन राज्यों को स्टार्टअप्स के लिए सबसे बेहतर माहौल वाला माना है। छोटे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हिमाचल प्रदेश पहले स्थान पर रहा है।
इन राज्यों में स्टार्टअप का बेहतर माहौल
डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड की ओर से इस रैंकिंग को कई कैटैगरी में बांटा गया है। इसमें 90 से 100 फीसदी वाले राज्यों को बेस्ट परफार्मस, 39 से 49 फीसदी वाले राज्यों को aspiring leaders और 30 फीसदी से कम वाले राज्यों को अंडर 30 पर्सेंनटाइल वाली कैटेगरी में बांटा गया है। डीपीआईआईटी ने गुजरात, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु को बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ग्रुप में शामिल किया है। वहीं बिहार और हरियाणा aspiring leaders वाली कैटेगरी में शामिल हैं। हालांकि पहले के कई मापदंडों पर इन्हें पिछड़ा माना जाता है। लेकिन ऐसा देखा गया है कि इन्होंने स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए कई कदम उठाए हैं।
अधिकारियों ने कही ये बात
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इस रैंकिंग को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। इसका उद्देश्य राज्यों को प्रोत्साहित करना है, जिससे वह और बेहतर प्रदर्शन करें और एक अच्छा स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करें। लगभग सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस दिशा में काम कर रहे हैं। यह रैंकिंग 25 बिंदुओं पर आधारित है, जिनमें संस्थागत समर्थन से लेकर फंडिंग सहायता और बाजार तक पहुंच शामिल है। इसमें कुल 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं।