रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में रणबीर एक अनसीन अवतार में नजर आ रहे हैं। इसका ट्रेलर एक्शन से भरपूर है और बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल है।
साढ़े 3 मिनट के इस ट्रेलर में रणबीर और अनिल के बीच की इंटेंस कन्वर्जेशन, धमाकेदार एक्शन सीन, इमोशन सीन और बॉबी देओल का खौफ नजर आया है।
इस ट्रेलर को लेकर पब्लिक में भी जबरदस्त क्रेज नजर आया। इसे मात्र एक घंटे में 13 लाख लोगों ने देखा है।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत इसी सीन से होती है। इसमें अर्जुन अपने पिता बलबीर के साथ एक गेम खेलता है। इस गेम में वो खुद पापा का रोल करता है और पापा को अपना रोल करने को कहता है। इसके बाद अर्जुन अपने पिता को फील करवाता है कि बलबीर ने बचपन में उसके साथ कैसा व्यवहार किया था।
फिर शुरू होती है बदला लेने की कहानी
आगे ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन नजर आते हैं। इसके बाद एक दिन कोई बलबीर पर गोली चलवाता है, जिसके बाद अर्जुन घर वापस लौटता है। यहां से शुरू होती है पिता के लिए बदला लेने की कहानी।
ट्रेलर में खूंखार विलेन बने बॉबी देओल की एंट्री भी बड़ी शानदार है। वो किसी मैरिज फंक्शन में खून से लथपथ खड़े रोते नजर आते हैं। अंत में उनका और रणबीर का एक फाइट सीन भी है जिसमें बॉबी, रणबीर को मारकर बेहोश पड़ी उनकी बॉडी पर लेटे नजर आते हैं।
ट्रेलर के कुछ जबरदस्त डायलाॅग
यंग एज से लेकर 50 साल तक के किरदार में दिखेंगे रणबीर
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म में बहुत ही खूबसूरती से रणबीर के टैलेंट का यूज किया है। यह पहली बार है जब रणबीर एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं और वो वाकई कमाल दिख रहे हैं। जानकारी मिली है कि फिल्म में वो यंग एज से लेकर 50 साल तक के किरदार में नजर आएंगे।
सरप्राइज पैकेज की तरह हैं बॉबी देओल
ट्रेलर में बॉबी देओल को कम स्क्रीन स्पेस मिला है और इसकी वजह साफ है मेकर्स उन्हें फिल्म में सरप्राइज पैकेज की तरह यूज करना चाहते हैं। बॉबी और रणबीर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं।
यह डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की दूसरी हिंदी फिल्म है। इससे पहले संदीप शाहिद कपूर के साथ ‘कबीर सिंह’ बना चुके है।
फिल्म को मिला है ‘ए’ सर्टिफिकेट
एनिमल को सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है। इस बात की जानकारी देते हुए डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने हाल ही में एक ट्वीट शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि यह फिल्म 3 घंटे 21 मिनट लंबी है। इसके साथ ही यह रणबीर के करियर की सबसे लंबी फिल्म बन गई है।
इससे पहले 2018 में रिलीज हुई रणबीर स्टारर संजू 2 घंटे 41 मिनट और 2011 में रिलीज हुई रॉकस्टार 2 घंटे 39 मिनट लंबी थी।
विक्की काैशल की सैम बहादुर से होगा क्लैश
एनिमल 1 दिसंबर को देशभर के थिएटर्स में 5 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इसका क्लैश विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ से होगा। इंडिया में रिलीज होने से एक दिन पहले यह 30 नवंबर को अमेरिका में रिलीज की जाएगी। वहां इसे 888 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। अमेरिका में एडवांस बुकिंग में इसने फर्स्ट डे शो के लिए 4.16 लाख रुपए की कमाई कर ली है।