KWK में करण का खुलासा, बोले- दूसरी एक्ट्रेसेस की फोटो दिखाते थे वरुण

Updated on 23-11-2023 04:17 PM

कॉफी विद करण 8 के लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ नजर आ रहे हैं। इस एपिसोड में करण जौहर ने रिवील किया कि वरुण और सिद्धार्थ अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में आलिया भट्‌ट की कास्टिंग के खिलाफ थे।

तुम दोनों को आलिया काफी यंग लगती थी: करण
करण ने कहा, ‘मुझे अच्छे से याद है जब पहली बार आलिया हमारे सामने आई थी तब तुम दोनों ने मुझे मैसेज किया था कि हम इसे फिल्म में कास्ट नहीं कर सकते। तुम में से किसी ने कहा था कि वो काफी यंग है।’

एपिसोड में करण ने जब यह बोला तब सिद्धार्थ और वरुण दोनों ही बड़े अनकम्फर्टेबल नजर आए।

फोटोशूट के दौरान कॉन्शियस थीं आलिया
करण ने आगे कहा, ‘जब हमने तीन महीने बाद आलिया के साथ फोटोशूट किया तब वो एकदम चुपचाप खड़ी हुई थी। वो या तो कॉन्शियस थी या फिर शर्मीली क्योंकि तुम दोनों तो मुझे पहले से ही जानते थे पर वो मुझे बिल्कुल नहीं जानती थी।

पर उसने जब पहला शॉट दिया तभी मुझे समझ आ गया था कि उसे कास्ट करने का मेरा फैसला बिल्कुल सही है।’

करण बोले- शुक्र है मैंने डिसीजन नहीं बदला
इसके अलावा करण ने कहा, ‘वरुण मुझे कई एक्ट्रेसेस की फोटो दिखाया करते थे, जिन्हें वो आलिया की जगह कास्ट करवाना चाहते थे पर शुक्र है कि मैंने वरुण की नहीं सुनी और अपने डिसीजन को नहीं बदला।’

आलिया ने भी शेयर किया मैसेज
एपिसोड में आलिया ने भी अपने डेब्यू को-स्टार्स सिद्धार्थ और वरुण के लिए एक मैसेज भेजा। इस मैसेज में आलिया ने दोनों एक्टर्स से जुड़ी वो बातें बताई जिनके बारे में लोग कम जानते हैं। उन्होंने कहा कि वरुण जानबूझकर फनी बन सकते हैं वहीं सिद्धार्थ बहुत अच्छा गाना गाते हैं।

2012 में तीनों ने साथ किया था डेब्यू
वरुण-सिद्धार्थ और आलिया ने 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी पर तीनों एक्टर्स के काम की तारीफ हुई थी।

बाद में आलिया और वरुण ने साथ में ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘कलंक’ जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और आलिया ने कुछ वक्त के लिए एक-दूसरे को डेट किया था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 July 2024
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने हाल ही में रिलीज होने के साथ ही दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दीपिका पादुकोण इस फ्यूचरिस्टिक एपिक फिल्म में…
 10 July 2024
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने दावा किया है कि उन्हें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के कुछ फंक्शन में इन्वाइट किया गया था, लेकिन…
 10 July 2024
मशहूर टीवी स्टार और प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। कॉमेडी शो 'खिचड़ी' से नाम कमाने वाले जेडी मजीठिया ने कई टीवी शोज प्रोड्यूस भी किए।…
 10 July 2024
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस को ईडी ने 10 जुलाई…
 10 July 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह इंडस्ट्री में कुछ फिल्म मेकर्स के साथ काम करना चाहती हैं, इसमें ऑस्कर विनर…
 10 July 2024
प्रभास और अमिताभ बच्‍चन की 'कल्‍क‍ि 2898 एडी' की आंधी बीते दो दिनों से धीमी पड़ गई है। 11 दिनों तक तगड़ी कमाई करने वाली यह फिल्‍म मंगलवार को 13वें दिन…
 10 July 2024
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में में अब तक दो-तीन नॉमिनेशन्स हो चुके हैं। नीरज गोयत से लेकर पायल मलिक और मुनीषा बेघर हो चुकी हैं। मगर इस हफ्ते…
 10 July 2024
रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आए सिंगर राहुल वैद्य एक्ट्रेस और पत्नी दिशा परमार के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के हल्दी सेरेमनी में पहुंचे थे। वहां…
 10 July 2024
WoW Wednesday में जानिए पहाड़ के बेटे राघव जुयाल की दरियादिली की कहानी। पांच साल पहले जब लोग जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे, और हर तरफ कोहराम…
Advt.