KWK में करण का खुलासा, बोले- दूसरी एक्ट्रेसेस की फोटो दिखाते थे वरुण

Updated on 23-11-2023 04:17 PM

कॉफी विद करण 8 के लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ नजर आ रहे हैं। इस एपिसोड में करण जौहर ने रिवील किया कि वरुण और सिद्धार्थ अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में आलिया भट्‌ट की कास्टिंग के खिलाफ थे।

तुम दोनों को आलिया काफी यंग लगती थी: करण
करण ने कहा, ‘मुझे अच्छे से याद है जब पहली बार आलिया हमारे सामने आई थी तब तुम दोनों ने मुझे मैसेज किया था कि हम इसे फिल्म में कास्ट नहीं कर सकते। तुम में से किसी ने कहा था कि वो काफी यंग है।’

एपिसोड में करण ने जब यह बोला तब सिद्धार्थ और वरुण दोनों ही बड़े अनकम्फर्टेबल नजर आए।

फोटोशूट के दौरान कॉन्शियस थीं आलिया
करण ने आगे कहा, ‘जब हमने तीन महीने बाद आलिया के साथ फोटोशूट किया तब वो एकदम चुपचाप खड़ी हुई थी। वो या तो कॉन्शियस थी या फिर शर्मीली क्योंकि तुम दोनों तो मुझे पहले से ही जानते थे पर वो मुझे बिल्कुल नहीं जानती थी।

पर उसने जब पहला शॉट दिया तभी मुझे समझ आ गया था कि उसे कास्ट करने का मेरा फैसला बिल्कुल सही है।’

करण बोले- शुक्र है मैंने डिसीजन नहीं बदला
इसके अलावा करण ने कहा, ‘वरुण मुझे कई एक्ट्रेसेस की फोटो दिखाया करते थे, जिन्हें वो आलिया की जगह कास्ट करवाना चाहते थे पर शुक्र है कि मैंने वरुण की नहीं सुनी और अपने डिसीजन को नहीं बदला।’

आलिया ने भी शेयर किया मैसेज
एपिसोड में आलिया ने भी अपने डेब्यू को-स्टार्स सिद्धार्थ और वरुण के लिए एक मैसेज भेजा। इस मैसेज में आलिया ने दोनों एक्टर्स से जुड़ी वो बातें बताई जिनके बारे में लोग कम जानते हैं। उन्होंने कहा कि वरुण जानबूझकर फनी बन सकते हैं वहीं सिद्धार्थ बहुत अच्छा गाना गाते हैं।

2012 में तीनों ने साथ किया था डेब्यू
वरुण-सिद्धार्थ और आलिया ने 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी पर तीनों एक्टर्स के काम की तारीफ हुई थी।

बाद में आलिया और वरुण ने साथ में ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘कलंक’ जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और आलिया ने कुछ वक्त के लिए एक-दूसरे को डेट किया था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 April 2025
फिल्ममेकर किरण राव ने एक्स हसबैंड आमिर खान की फैमिली संग ईद सेलिब्रेशन की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने अपनी सौतन और आमिर की पहली…
 01 April 2025
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने 31 मार्च 2025, सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो जारी किया है। इसमें वो बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे का इंटरव्यू लेते दिख रहे हैं। 'इंडियाज…
 01 April 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने साथ हुई एक भयानक घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक फीमेल फैन उनके लिविंग रूम में बैठी हुई थी। उसके पास…
 01 April 2025
इस समय सोशल मीडिया पर जहां नजर जा रही है, 'घिबली' ट्रेंड ही दिख रहा है। चैट-जीपीटी के फीचर 'घिबली' से जापानी स्टाइल में आप अपनी एनिमेटेड फोटो बना सकते…
 01 April 2025
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन नंबर वन एक्टर्स में से एक हैं। 'पुष्पा' के आने के बाद नॉर्थ में भी उनका दबदबा बन गया है। उनकी पिछली फिल्म 'पुष्पा 2'…
 01 April 2025
बॉक्‍स ऑफिस पर सोमवार को ईद के जश्‍न ने सिनेमाघरों में बहार लाने का काम किया। एक ओर जहां सलमान खान की 'सिकंदर' पर फैंस ने जमकर प्‍यार बरसाया, वहीं…
 01 April 2025
फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने नवरात्र में अपने घर पर माता की चौकी रखी। इस मौके पर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी माता रानी की भक्ति में डूबी…
 01 April 2025
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और 'कोलकाता नाइट राइडर्स' (KKR) के बीच IPL मैच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड स्टार्स और स्टार किड…
 01 April 2025
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को मंगलवार को एक आंखों के क्लिनिक के बाहर देखा गया। उनकी एक आंख पर पट्टी बंधी देख उनके फैंस घबरा गए हैं।…
Advt.