HDFC बैंक की नॉन-बैंकिंग आर्म, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO की प्रोसेस अगले कुछ महीने शुरू हो सकती है। बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने इस बात की जानकारी दी है। श्रीनिवासन ने बताया कि IPO की लिस्टिंग सितंबर 2025 तक हो सकती है। इसलिए हम समय रहते इसकी सभी जरूरी प्रोसेस को पूरा कर लेना चाहते हैं।
HDFC बैंक की HDB में 94.7% हिस्सेदारी
उन्होंने कहा कि मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के साथ जरूरी पेपर वर्क और अप्रूवल की प्रोसेस भी की जाएगी। 31 दिसंबर 2023 के डेटा के मुताबिक HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में HDFC बैंक की 94.7% हिस्सेदारी है।
Q3FY24 में कंपनी का प्रॉफिट ₹640 करोड़
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में HDB का प्रॉफिट ₹640 करोड़ रहा। एक साल पहले यानी Q3FY23 में यह ₹500 करोड़ था। HDB की टोटल लोनबुक साइज पिछले वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के मुकाबले ₹65,100 करोड़ से बढ़कर ₹84,000 करोड़ हो गया है।
जुलाई 2022 में, HDFC बैंक के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) शशिधर जगदीशन ने कहा था कि HDFC सिक्योरिटीज और HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए IPO का प्लान उनके मर्जर प्रोसेस पर डिपेंड करेगा।