बिहार में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा रेप, आरोपियों ने नाबालिग का जबरदस्ती अबॉर्शन तक करा डाला
Updated on
23-11-2023 01:58 PM
दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया। दरभंगा के महिला थाना में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला थानाध्यक्ष ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच भेजा है। फिलहाल पीड़ित के आवेदन पर गांव के ही अनिकेत कुमार उर्फ गोलू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित ने बताया कि उनके ही पड़ोस में रहने वाले आरोपी के माता-पिता घर पर काम करने के लिए बुलाया करते थे। उसी दौरान आरोपी युवक अनिकेत कुमार उर्फ गोलू कुमार ने उसे अपने रूम में ले जाकर जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के दौरान युवक ने बच्ची का वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर बराबर दुष्कर्म करता था।
'पहले किया रेप, फिर कराया अबॉर्शन'
किशोरी ने घटना की जानकारी युवक के पिता राजाराम लालदेव और मां कल्पना कुमारी को भी दी थी। लेकिन उसके माता-पिता ने कहा कि 'हल्ला मत करो। हमलोग तुम दोनों की शादी करवा देंगे। यह बात गांव में किसी को नहीं बतानी है।' इस बात का खुलासा तब हुआ जब 16 वर्षीय किशोरी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो युवक के माता-पिता ने गांव के ही एक डॉक्टर के पास ले जाकर दिखाया तो पता चला कि वह गर्भवती है। इस दौरान गांव के ही एक झोला छाप डॉक्टर ने गर्भ में पल रहे सात माह के बच्चे का ऑपरेशन कर गर्भपात कर दिया।
थाने में मामला दर्ज
इस बात की जानकारी नाबालिग बच्ची ने अपने माता-पिता को दी। उसके बाद गांव में पंचायत लगाई गई। पंचायत में आरोपी युवक ने अपने माता-पिता की मौजूदगी में पीड़ित से शादी से करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित अपने परिवार के साथ थाने पहुंची। महिला थानाध्यक्ष नुसरतजहां ने बताया कि युवती के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्ची को जांच के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल जांच पूरी होने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।