डीपफेक वीडियो को रोकने के लिए कानून लाएगी सरकार

Updated on 23-11-2023 03:43 PM

डीपफेक वीडियो की रोकने के लिए सरकार रेगुलेशन लाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यानी 23 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'डीपफेक लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा बनकर उभरा है।'

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आज हमने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मीटिंग के लिए बुलाया था। सभी के साथ चर्चा हुई और सभी ने डीपफेक के खतरे और इसकी गंभीरता को स्वीकार किया कि ये एक बहुत बड़ा सामाजिक खतरा उभर कर आया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 17 नवंबर को डीपफेक पर चिंता जताई थी। कहा था कि एक वीडियो में मुझे गरबा गीत गाते दिखाया गया है, ऐसे कई वीडियो ऑनलाइन पड़े हुए हैं।

अगले कुछ हफ्ते में तैयार होगा ड्राफ्ट
अश्विनी वैष्णव ने कहा,'डीपफेक पर एक नए रेगुलेशन की जरूरत है और इस पर तुरंत कार्रवाई शुरू होगी। अगले कुछ हफ्तों में रेगुलेशन के ड्राफ्ट को तैयार करने की कोशिश की जाएगी, जिससे जल्दी से जल्दी सोसाइटी और सोशल इंस्टीट्यूशन को बचाने का काम किया जाए।'

उन्होंने कहा- हमें 4 चीजों पर एक साथ मिलकर काम करना पड़ेगा।

  • पहला- डीपफेक को पोस्ट करने से पहले कैसे रोकें
  • दूसरा - डीपफेक वीडियो वायरल होने से कैसे रोकें
  • तीसरा - रिपोर्टिंग मैकेनिज्म को कैसे बेहतर करें
  • चौथा- अवेयरनेस बढ़ाने को लेकर मिलकर काम करें

क्रिएटर्स और प्लेटफॉर्म की तय होगी जिम्मेदारी
वैष्णव ने कहा कि डीपफेक के क्रिएटर्स और उसको होस्ट करने वाले प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने कहा कि रेगुलेशन को नए नियमों, नए कानून या मौजूदा नियमों में संशोधन करके लाया जा सकता है।

PM डीपफेक टेक्नोलॉजी को बता चुके हैं खतरनाक
PM मोदी ने अपने डीपफेक वीडियो को लेकर कहा था- 'AI की ताकत से ये वीडियो बना है, लेकिन यह एक चिंता का विषय है। विविधता वाली सोसाइटी में, जहां छोटी-छोटी बातों पर लोगों की भावनाओं को ठेस लग जाती है। वहां यह संकट पैदा कर सकता है।

जब AI को बढ़ाने वाले लोग मुझसे मिले थे तो मैंने उन्हें कहा था कि जैसे सिगरेट में चेतावनी लिखी होती है। वैसे ही मैंने कहा कि जो भी इसका यूज करता है तो वहां एक चेतावनी लिखी होनी चाहिए कि 'ये डीपफेक से बना है।'

रश्मिका मंदाना और काजोल का वायरल हो चुका है डीपफेक वीडियो
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और काजोल का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जारा पटेल नाम की एक लड़की के चेहरे को बदलकर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया था। रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर अमिताभ बच्चन से लेकर खुद रश्मिका मंदाना तक ने हैरानी जताई थी।

एक x पोस्ट में रश्मिका ने लिखा था, 'ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है। अगर मेरे साथ ये तब हुआ होता, जब में स्कूल या कॉलेज में थी, तो मैं इससे निपटने का सोच भी नहीं सकती थी।'

डीपफेक क्या है?
आज के डिजिटल दौर में कई बार गलत खबरें और भ्रामक जानकारियां इंटरनेट की मदद से लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं। ऐसे ही वीडियो भी पहुंचाए जाते हैं। इसे डीपफेक कहते हैं। इसमें असली और नकली की पहचान बेहद मुश्किल होती है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक (AI) और मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।

इनका उपयोग करके मीडिया फाइल जैसे फोटो, ऑडियो और वीडियो की परिवर्तित कॉपी तैयार की जाती है, जो वास्तविक फाइल की तरह ही दिखती है। सरल भाषा में कहें तो डीपफेक, मॉर्फ वीडियो का ही एडवांस रूप है।

रश्मिका मंदाना से जुड़े डीपफेक मामले में FIR दर्ज
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने एक FIR दर्ज की है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, स्पेशल सेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसके साथ ही पुलिस ने मेटा कंपनी (फेसबुक-इंस्टाग्राम) से उस खाते का URL (यूनिफॉर्म रिर्सोस लोकेटर) मांगा है, जिससे एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 July 2024
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी लौटी। बीएसई सेंसेक्स 391 अंक उछलकर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। ऑटो और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा विदेशी…
 10 July 2024
शंकरगढ़ के अमित सिंह की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई इलाहाबाद में नैनी स्थित केंद्रीय विद्यालय से हुई है। 12वीं पास करने के बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड ऑफ दि ईस्ट (Oxford of the East)…
 10 July 2024
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए पुरानी पेंशन स्कीम तो बहाल नहीं होगी लेकिन नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में शामिल कर्मचारियों को उनकी लास्ट…
 10 July 2024
नई दिल्ली: पीएम मोदी का डिजिटल इंडिया (Digital India) का सपना साकार होता दिख रहा है। तभी तो आज की तारीख में देश के छोटे शहरों के लोग खरीदारी करते…
 10 July 2024
नई दिल्ली: भारी कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) ने दिल्ली हाई कोर्ट के 6 मार्च के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से…
 10 July 2024
नई दिल्ली: देश के दो सबसे बड़े रईसों मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) के बीच पहली बार प्रत्यक्ष रूप से कोई डील हुई है। अंबानी की कंपनी…
 10 July 2024
नई दिल्ली: सरकारी टेलिकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम (MTNL) अब कुछ दिन की मेहमान रह गई है। सरकार 30,000 करोड़ रुपये के ऋण पुनर्गठन को अंतिम रूप देने के करीब है।…
 10 July 2024
नोएडा: ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) बन रहा है। अगले साल यह चालू हो जाएगा। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बगल में ही फिल्म सिटी (Film…
 10 July 2024
नई दिल्ली: रूस हमारा सबसे बड़ा ऑयल सप्लायर है। भारतीय कंपनियां कच्चे तेल और दूसरे वस्तुओं की खरीद का भुगतान दिरहम या रुपये में करती हैं। रूस के बैंक इसे लोकल…
Advt.