हापुड़ जाने वाले मार्ग पर 7 दिन भारी वाहनों के लिए डायवर्जन, गाजियाबाद के लोग देख लें ट्रैफिक पुलिस का निर्देश
Updated on
23-11-2023 01:52 PM
अंकित तिवारी, गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर होने वाले विभिन्न आयोजनों को लेकर तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। इस क्रम में हापुड़ में होने वाले गढ़ गंगा मेले को लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार से डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह प्लान 29 नवंबर की रात तक लागू रहेगा। एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि हर साल कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर दोपहर 12 बजे के बाद से हापुड़ की तरफ या वहां से होकर जाने वाले भारी वाहनों के लिए डायवर्जन किया गया है। इस तरफ की यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों को गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के दिशा-निर्देशों को जान लेना चाहिए, ताकि उनकी यात्रा सुविधाजनक रहे।
एडीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि इसमें रोडवेज और प्राइवेट बस, ट्रक, समेत अन्य बड़े वाहन शामिल हैं। सभी पॉइंट पर पुलिस ड्यूटी भी लगाई गई है। यूपी रोडवेज की बसों को भी इस डायवर्जन में स्थानीय स्तर के लोगों के वाहनों को लेकर भी दिशा-निर्देश रहेंगे। हालांकि, सात दिनों तक इस रोड पर जाने वाले वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, हापुड़ के गढ़ गंगा मेले में भारी भीड़ उमड़ती है। इसको देखते हुए व्यवस्था चाक- चौबंद की जा रही है।
यह रहेगा प्लान
- सभी प्रकार के भारी वाहन जिन्हें अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ जाना है। इस प्रकार के वाहन डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल का प्रयोग कर बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई और चंदौसी होकर निकलेंगे।
- इसके अलावा भारी वाहन लालकुआं से एनएच-9 का प्रयोग कर भी बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई और चंदौसी होकर आगे जा पाएंगे।