शाहरुख की 'डंकी' संग प्रभास की 'सलार' भी पड़ी चारों खाने चित, दर्शकों के लिए तरस रही फिल्में

Updated on 17-01-2024 02:31 PM
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का नशा धीरे-धीरे दर्शकों के सिर से उतरने लगा है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने जहां 400 करोड़ से अधिक की कमाई की है, वहीं अब इसकी कमाई थमने सी लगी है। ऐसा नहीं कि ये हाल केवल 'डंकी' का हो, प्रभास की फिल्म 'सलार' की भी हालत खस्ता है। इस फिल्म की कमाई का हाल भी खस्ता है और थिएटरों में औंधे मुंह पड़ी दिख रही है। दरअसल इन फिल्मों की कमाई के रास्ते इस वक्त 'मेरी क्रिसमस' से लेकर 'हनुमान', 'गुंटूर करम', 'कैप्‍टन मिलर' जैसी फिल्में आ खड़ी हुई हैं।

शाहरुख की 'पठान' और 'जवान' के बाद पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई 'डंकी' ने कुल मिलाकर भले शानदार कमाई की हो, लेकिन इस फिल्म से एक्टर अपने ही रेकॉर्ड को पछाड़ने में पीछे रह गए। शाहरुख खान की इस फिल्म ने कुल 27 दिनों में 225.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं इसने चौथे मंगलवार यानी 27वें दिन करीब 29 लाख रुपये की कमाई की है।

'डंकी' ने वर्ल्डवाइड 444 करोड़ की कमाई की

वहीं 'Dunki' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 444 करोड़ के करीब की कमाई कर डाली है। इस फिल्म ने 26 दिनों में दुनिया भर में 443.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि केवल विदेश में इसने अबतक 174 करोड़ रुपये की कमाई की है। इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो इसने 269.30 करोड़ रुपये की कमाई की है।

प्रभास की 'सलार' दर्शकों के लिए तरस रही

प्रभास की फिल्म 'सलार' शाहरुख की 'डंकी' के ठीक एक दिन बाद रिलीज हुई। इस फिल्म ने पहले ही दिन करीब 150 करोड़ की ओपनिंग वर्ल्डवाइड करके नया रेकॉर्ड बना डाला। हालांकि, आज 26 दिनों के बाद फिल्म की कमाई इतनी गिरी है कि दर्शकों के लिए तरसती दिख रही है।

'सलार' केवल 20 लाख रुपये की कमा पाई

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 26वें दिन केवल 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया है और अब तक कुल मिलाकर 404.65 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 July 2024
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने हाल ही में रिलीज होने के साथ ही दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दीपिका पादुकोण इस फ्यूचरिस्टिक एपिक फिल्म में…
 10 July 2024
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने दावा किया है कि उन्हें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के कुछ फंक्शन में इन्वाइट किया गया था, लेकिन…
 10 July 2024
मशहूर टीवी स्टार और प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। कॉमेडी शो 'खिचड़ी' से नाम कमाने वाले जेडी मजीठिया ने कई टीवी शोज प्रोड्यूस भी किए।…
 10 July 2024
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस को ईडी ने 10 जुलाई…
 10 July 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह इंडस्ट्री में कुछ फिल्म मेकर्स के साथ काम करना चाहती हैं, इसमें ऑस्कर विनर…
 10 July 2024
प्रभास और अमिताभ बच्‍चन की 'कल्‍क‍ि 2898 एडी' की आंधी बीते दो दिनों से धीमी पड़ गई है। 11 दिनों तक तगड़ी कमाई करने वाली यह फिल्‍म मंगलवार को 13वें दिन…
 10 July 2024
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में में अब तक दो-तीन नॉमिनेशन्स हो चुके हैं। नीरज गोयत से लेकर पायल मलिक और मुनीषा बेघर हो चुकी हैं। मगर इस हफ्ते…
 10 July 2024
रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आए सिंगर राहुल वैद्य एक्ट्रेस और पत्नी दिशा परमार के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के हल्दी सेरेमनी में पहुंचे थे। वहां…
 10 July 2024
WoW Wednesday में जानिए पहाड़ के बेटे राघव जुयाल की दरियादिली की कहानी। पांच साल पहले जब लोग जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे, और हर तरफ कोहराम…
Advt.