शाहरुख की 'डंकी' संग प्रभास की 'सलार' भी पड़ी चारों खाने चित, दर्शकों के लिए तरस रही फिल्में

Updated on 17-01-2024 02:31 PM
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का नशा धीरे-धीरे दर्शकों के सिर से उतरने लगा है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने जहां 400 करोड़ से अधिक की कमाई की है, वहीं अब इसकी कमाई थमने सी लगी है। ऐसा नहीं कि ये हाल केवल 'डंकी' का हो, प्रभास की फिल्म 'सलार' की भी हालत खस्ता है। इस फिल्म की कमाई का हाल भी खस्ता है और थिएटरों में औंधे मुंह पड़ी दिख रही है। दरअसल इन फिल्मों की कमाई के रास्ते इस वक्त 'मेरी क्रिसमस' से लेकर 'हनुमान', 'गुंटूर करम', 'कैप्‍टन मिलर' जैसी फिल्में आ खड़ी हुई हैं।

शाहरुख की 'पठान' और 'जवान' के बाद पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई 'डंकी' ने कुल मिलाकर भले शानदार कमाई की हो, लेकिन इस फिल्म से एक्टर अपने ही रेकॉर्ड को पछाड़ने में पीछे रह गए। शाहरुख खान की इस फिल्म ने कुल 27 दिनों में 225.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं इसने चौथे मंगलवार यानी 27वें दिन करीब 29 लाख रुपये की कमाई की है।

'डंकी' ने वर्ल्डवाइड 444 करोड़ की कमाई की

वहीं 'Dunki' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 444 करोड़ के करीब की कमाई कर डाली है। इस फिल्म ने 26 दिनों में दुनिया भर में 443.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि केवल विदेश में इसने अबतक 174 करोड़ रुपये की कमाई की है। इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो इसने 269.30 करोड़ रुपये की कमाई की है।

प्रभास की 'सलार' दर्शकों के लिए तरस रही

प्रभास की फिल्म 'सलार' शाहरुख की 'डंकी' के ठीक एक दिन बाद रिलीज हुई। इस फिल्म ने पहले ही दिन करीब 150 करोड़ की ओपनिंग वर्ल्डवाइड करके नया रेकॉर्ड बना डाला। हालांकि, आज 26 दिनों के बाद फिल्म की कमाई इतनी गिरी है कि दर्शकों के लिए तरसती दिख रही है।

'सलार' केवल 20 लाख रुपये की कमा पाई

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 26वें दिन केवल 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया है और अब तक कुल मिलाकर 404.65 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 April 2025
फिल्ममेकर किरण राव ने एक्स हसबैंड आमिर खान की फैमिली संग ईद सेलिब्रेशन की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने अपनी सौतन और आमिर की पहली…
 01 April 2025
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने 31 मार्च 2025, सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो जारी किया है। इसमें वो बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे का इंटरव्यू लेते दिख रहे हैं। 'इंडियाज…
 01 April 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने साथ हुई एक भयानक घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक फीमेल फैन उनके लिविंग रूम में बैठी हुई थी। उसके पास…
 01 April 2025
इस समय सोशल मीडिया पर जहां नजर जा रही है, 'घिबली' ट्रेंड ही दिख रहा है। चैट-जीपीटी के फीचर 'घिबली' से जापानी स्टाइल में आप अपनी एनिमेटेड फोटो बना सकते…
 01 April 2025
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन नंबर वन एक्टर्स में से एक हैं। 'पुष्पा' के आने के बाद नॉर्थ में भी उनका दबदबा बन गया है। उनकी पिछली फिल्म 'पुष्पा 2'…
 01 April 2025
बॉक्‍स ऑफिस पर सोमवार को ईद के जश्‍न ने सिनेमाघरों में बहार लाने का काम किया। एक ओर जहां सलमान खान की 'सिकंदर' पर फैंस ने जमकर प्‍यार बरसाया, वहीं…
 01 April 2025
फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने नवरात्र में अपने घर पर माता की चौकी रखी। इस मौके पर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी माता रानी की भक्ति में डूबी…
 01 April 2025
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और 'कोलकाता नाइट राइडर्स' (KKR) के बीच IPL मैच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड स्टार्स और स्टार किड…
 01 April 2025
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को मंगलवार को एक आंखों के क्लिनिक के बाहर देखा गया। उनकी एक आंख पर पट्टी बंधी देख उनके फैंस घबरा गए हैं।…
Advt.