शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का नशा धीरे-धीरे दर्शकों के सिर से उतरने लगा है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने जहां 400 करोड़ से अधिक की कमाई की है, वहीं अब इसकी कमाई थमने सी लगी है। ऐसा नहीं कि ये हाल केवल 'डंकी' का हो, प्रभास की फिल्म 'सलार' की भी हालत खस्ता है। इस फिल्म की कमाई का हाल भी खस्ता है और थिएटरों में औंधे मुंह पड़ी दिख रही है। दरअसल इन फिल्मों की कमाई के रास्ते इस वक्त 'मेरी क्रिसमस' से लेकर 'हनुमान', 'गुंटूर करम', 'कैप्टन मिलर' जैसी फिल्में आ खड़ी हुई हैं।
शाहरुख की 'पठान' और 'जवान' के बाद पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई 'डंकी' ने कुल मिलाकर भले शानदार कमाई की हो, लेकिन इस फिल्म से एक्टर अपने ही रेकॉर्ड को पछाड़ने में पीछे रह गए। शाहरुख खान की इस फिल्म ने कुल 27 दिनों में 225.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं इसने चौथे मंगलवार यानी 27वें दिन करीब 29 लाख रुपये की कमाई की है।
'डंकी' ने वर्ल्डवाइड 444 करोड़ की कमाई की
वहीं 'Dunki' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 444 करोड़ के करीब की कमाई कर डाली है। इस फिल्म ने 26 दिनों में दुनिया भर में 443.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि केवल विदेश में इसने अबतक 174 करोड़ रुपये की कमाई की है। इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो इसने 269.30 करोड़ रुपये की कमाई की है।
प्रभास की 'सलार' दर्शकों के लिए तरस रही
प्रभास की फिल्म 'सलार' शाहरुख की 'डंकी' के ठीक एक दिन बाद रिलीज हुई। इस फिल्म ने पहले ही दिन करीब 150 करोड़ की ओपनिंग वर्ल्डवाइड करके नया रेकॉर्ड बना डाला। हालांकि, आज 26 दिनों के बाद फिल्म की कमाई इतनी गिरी है कि दर्शकों के लिए तरसती दिख रही है।
'सलार' केवल 20 लाख रुपये की कमा पाई
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 26वें दिन केवल 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया है और अब तक कुल मिलाकर 404.65 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।