अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी अडोबे ने बेंगलुरु के AI स्टार्टअप 'Rephrase.ai' (रीफ्रेश AI) का अधिग्रहण कर लिया है, जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड वीडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म है। यह जानकारी 'रीफ्रेश AI' के को-फाउंडर शिवम मंगला ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर दी।
उन्होंने लिखा, 'एक्साइटिंग न्यूज! रीफ्रेश AI का अधिग्रहण एक क्रिएटिव टेक कंपनी ने किया है, जो हमें जेनरेटिव AI के नए युग में प्रवेश करा रहा है।' अपनी टीम को संबोधित करते हुए शिवम मंगला ने लिखा, 'यह आपकी सफलता है, किसी और की नहीं।' अडोबे ने रीफ्रेश AI का अधिग्रहण किस वैल्यूएशन पर किया है, इसके बारे में दोनों कंपनियों ने कोई जानकारी नहीं दी है।
रीफ्रेश AI के एम्पलाइज को अडोबे में मिलेगी नौकरी
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, रीफ्रेश AI के अधिकांश एम्पलाइज इस डील का हिस्सा हैं, जिसमें उन्हें अडोबे में नौकरी मिलेगी। वहीं, को-फाउंडर मंगला ने X में लिखा, 'जैसे ही हम एक बड़े ऑर्गेनाइजेशन में नया चैप्टर शुरू करते हैं, तो संभावनाएं अनंत हो जाती हैं। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि हमारी टीम जेनरेटिव AI की दुनिया के लिए क्या बनाएगी। फ्यूचर क्रिएटिव और ब्राइट है।'
अडोबे को लगातार फ्रेश टैलेंट और हाई क्वालिटी इनोवेशन की तलाश
मनीकंट्रोल से बात करते हुए अडोबे के प्रवक्ता ने कहा कि रीफ्रेश AI के पास इनऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक दोनों प्रकार के इनोवेशन का एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है। हम अपने स्टेक होल्डर्स की वैल्यू बढ़ाने के लिए लगातार फ्रेश टैलेंट और हाई क्वालिटी इनोवेशन की तलाश कर रहे हैं।
अडोबे ने इस साल मार्च में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंडस्ट्री में आने की घोषणा की थी। कंपनी ने पिछले महीने अपने सालाना क्रिएटिविटी कॉन्फ्रेंस अडोबे मैक्स में अपनी जेनरेटिव AI-टू-वीडियो कैपेबिलिटी की एक झलक दिखाई थी।
2019 में शुरू हुआ था बेंगलुरु बेस्ड AI स्टार्टअप रीफ्रेश
IIT एलुमनी आश्रय मल्होत्रा, निशीथ लाहोटी और शिवम मंगला ने मिलकर 2019 में रीफ्रेश AI स्टार्टअप को शुरू किया था। बेंगलुरु बेस्ड यह स्टार्टअप टेक्स्ट-टू-वीडियो जेनरेशन फीचर देता है। यह इंफ्लूएंसर और वीडियो मेकर्स को प्रोफेशनल वीडियो क्लिप बनाने में मदद करता है। आज तक इस स्टार्टअप ने 13.9 मिलियन डॉलर जुटाए हैं।